ham bahut achche log hain said shoaib malik he wants team india to come pakistan for play champions-trophy 2025

Shoaib Malik ने टीम इंडिया से किया रिक्वेट

  • पाकिस्तान के ऑल राउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) चाहते हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने उनके मुल्क आए.
  • दरअसल पाकिस्तान में अगल साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. जिसके लिए PCB की तैयारियां जोरों पर है.
  • वह नहीं चाहता हैं कि कोई खुशी में अड़ंगा पेश आए.  यही कारण है कि शोएब मलिक भी टीम इंडिया से पाकिस्तान में खेलने की मिन्नत करते हुए दिखाई पड़े.
  • उन्होंने खेल से राजनीति को दूर रखने की सलाह देते हुए कहा,

”हम बहुत अच्छे लोग है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ने लेने के पाकिस्तान आएगी. दोनों देशों के बीच कुछ समस्या रही है. उन्हें बैठकर हल किया जा सकता है. राजनीति को खेल से दूर रखना चाहिए. मुझे लगता हैं कि जिन प्लेयर्स ने पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है. उन्हें यहां खेलकर बहुत अच्छा लगेगा.”

क्या BCCI हाइब्रिड मॉडल की कर सकता है मांग?

  • पिछले सप्ताह कोलंबों में ICC की वार्षिक आम बैठक हुई थी. जिसमे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हिस्सा लिया था.
  • इस मीटिंग के बाद पाक मीडिया के हवाले से खबर सामने आई थी कि BCCI पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए राजी है.
  • लेकिन, भारत की ओर इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी. सुत्रों की माने टीम इंडिया अपने मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है.
  • ऐसा पिछले साल शिया कप 2023 में देखने को मिल चुका है. फिलहाल, भारतीय बोर्ड के फैसले का इंतजार करना होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले द्विपक्षीय सीरीज ने पकड़ा था तूल

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक खबर सामने आई थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय सीरीज कराई जा सकती है.
  • यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. लेकिन, इस खबर में कोई सच्चाई नजर नहीं आई.
  • भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव का माहौल रहता है. टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाक जाने की स्थिति पर ग्रहण लगा है.
  • ऐसे में द्विपक्षीय सीरीज खेले जाने की कहीं से कहीं तक कोई संभावनाएं  नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़े: IND vs SL दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, एक भी मैच खेलने का नहीं मिलेगा मौका

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...