VIJAY HAZARE TROPHY: शार्दुल ठाकुर और राहुल दलाल का चला बल्ला, लीग स्टेज हुआ खत्म

author-image
Shilpi Sharma
New Update
अर्धशतक

भारत में जारी घरेलू क्रिकेट में इन दिनों सभी टीमों अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में आगे बढ़ रही है. इस बीच कई युवा खिलाड़ी अपनी विस्फोटक पारी के दम पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. इस बीच राहुल दलाल और गहलोत राहुल सिंह समेत कई बल्लेबाजों ने आज शतकीय पारी खेली है. तो वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल का दमखम दिखाया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 10वें दिन कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन.. डालते हैं एक नजर..

असम बनाम मिजोरम

विजय हजारे

असम और मिजोरम के बीच हुई भिड़ंत में पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 342 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी मिजोरम की टीम महज 43.5 ओवर में ही 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. असम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट (4) मुख्तार ने झटके.

इस मैच में साहिल जैन (86) और डेनिश दास (85)की शानदार पारी ने असम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि मिजोरम की तरफ से सिर्फ तरूवर कोहली ही बड़ी पारी (68) खेलने में कामयाब रहे, इसके अलावा एक भी खिलाड़ी चल नहीं सका, और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

सौराष्ट्र बनाम सर्विसेस

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के 10वें दिन पहले बल्लेबाजी रने उतरी सर्विस टीम ने गहलोत राहुल सिंह की 158 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सर्विसेस को 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही थी. इस मुकाबले में देवेंद्र लोहचब के बल्ले से भी अर्धशतकीय (64) पारी निकली थी.

301 रन का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 43.1 ओवर में सिर्फ 233 रन ही बना सकी थी. हालांकि चिराग जानी के बल्ले से जरूर (68) रन निकले थे, लेकिन इसके कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका, और सौराष्ट टीम 68 रन से इस मुकाबले को हार गई.

बंगाल बनाम हरियाणा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए हरियाणा की टीम ने बंगाल को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 45.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. इस टीम से सिर्फ सुवनकर बल ने अर्धशतकीय (54) पारी खेला. और हरियाणा को जीतने के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया था.

177 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम की तरफ से चैतन्य बिश्नोई (57) और शुभमन रोहिला की अर्धशतकीय (58) पारी की बदौलत टीम ने इस मैच को 43.3 ओवर में ही 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

जम्मू-कश्मीर बनाम चंडीगढ़

चंडीगढ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 48.3 ओवर में 241 रन का लक्ष्य खड़ा किया. चंडीगढ की तरफ से अर्धशतकीय (54) पारी खेलने में मनन वोहरा कामयाब रहे. इसके अलावा अंकित कौशिक ने 44 रन की पारी खेली.

241 के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मैच में और टूर्नामेंट में पहली शतकीय पारी शुभम खजुरिया ने खेलते हुए 120 रन बनाए तो वहीं हेनाना नज़ीर ने भी 110 रन की धुंधार पारी खेलते हुए इस मैच में टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई.

हिमाचल प्रदेश बनाम मुंबई

सूर्यकुमार

टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हिमाचल प्रदेश को गंदाबाजी करने का न्योता दिया.इस दौरान मुंबई ने शार्दुल ठाकुर (92) और सूर्यकुमार यादव (91) की शानदारी पारी की बदौलत हिमाचल के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 321 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

321 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम महज 24.1 ओवर में बुरी तरह से ऑलआउट हो गई, और इस मुकाबले को 200 रन के लंबे अंतराल से गंवा दिया. मुंबई के शानदार गेंदबाज प्रशांत सोलंकी के आगे हिमाचल के बल्लेबाज पस्त नजर आए, और एक भी खिलाड़ी अर्धशतक के भी आंकड़े को नहीं छू सका.

उत्तराखंड बनाम सिक्किम

इस मुकाबले में टॉस जीतकर सिक्किम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, और उत्तराखंड को बल्लेबाजी करने का मौका दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम ने कमाल सिंह की (119) और जय गोकुल की (54) रन की पारी की बदौलत सिक्किम को 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन का लंबा लक्ष्य दिया.

306 रन का पीछा करने उतरी सिक्किम 6 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में सिर्फ 161 रन ही बना सकी. इस दौरान सिर्फ नीलेश लामिश्चाने के ही बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली, जबकि इसके अलावा टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं चल सका, और टीम इस मुकाबले को 145 रन से हार गई.

नागालैंड बनाम अरूणाचल प्रदेश

इस मुकाबले में टॉस जीतकर अरूणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और नागालैंड को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. पहले बैटिंग करते हुए राहुल दलाल की 138 और विपिन ढाका की (56) रन की शानदार पारी के बदौलत 50 ओवर में अरूणाचल प्रदेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का स्कोर खड़ा किया.

इस स्कोर का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम की तरफ से श्रीकांत मुंडे की (102) और जोनाथन की (113) रन की पारी के बदौलत नागालैंड की टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया

शार्दुल ठाकुर विजय हजारे ट्रॉफी 2021