दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में होता अगर ये बल्लेबाज, तो बदल सकती थी हार की पूरी कहानी

Published - 29 Dec 2023, 09:54 AM

Had Rishabh Pant been there in the 1st sa vs ind test Team India could have won

दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को कड़ी शिकस्त का सामना पड़ा। प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहें और मुकाबला (SA vs IND) हार गए। न तो बल्लेबाज और न ही गेंदबाज कुछ खास कर सके। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को एक ऐसे खिलाड़ी की याद आई जिसने अफ्रीकी धरती पर शतक लगाने का कारनामा किया है।

SA vs IND: ये खिलाड़ी दिला सकता था भारत को पहले मैच में जीत

SA vs IND

26 दिसंबर से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच पांच दिवसीय टेस्ट मैच शुरू हुआ, जिसमें मेजबान टीम का दबदबा देखने को मिला। अफ्रीकी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर तीन दिन में ही मैच को खत्म कर दिया और शानदार जीत हासिल की। इस बीच भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज काफी संघर्ष करते दिखाई दिए।

ऐसे में फैंस ने टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को याद किया। दरअसल, उनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका में प्रभावशाली रहा है। उन्होंने प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ शतक जड़ने का कारनामा किया है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने सेंचुरी दक्षिण अफ्रीका में ही बनाई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

साउथ अफ्रीका में जड़ चुके हैं शतक

Rishabh Pant (7)

ऋषभ पंत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 16 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान एक शतक जड़ते हुए वह 395 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, अगर बात सिर्फ टेस्ट मैच की करें तो इस फॉर्मेट में उनका सामना अफ्रीकी टीम से तीन बार हुआ है। इसकी छह पारियों में उन्होंने 65.95 की औसत से 186 रन बनाए हैं।

इसमें एक शतक भी शामिल है। पिछले साल कैपटाउन में ऋषभ पंत ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच (SA vs IND) का हिस्सा होते तो टीम इंडिया को हार का मुंह नहीं देखना पड़ता।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team team india bcci rishabh pant sa vs ind
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर