खाने के लिए नहीं थी रोटी, झाडू-पोंछा लगाकर किया गुजारा, टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की बदली किस्मत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
खाने के लिए नहीं थी रोटी, झाडू-पोछा लगाकर किया गुजारा, Team India में मौका मिलते ही बदली किस्तम

Team India: भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का हर किसी युवा खिलाड़ी का सपना होता है. खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन, 140 करोड़ वाले देश में चंद किस्मत वाले ही प्लेयर्स ही टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बन पाते हैं.

लेकिन, हम आपके एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसने क्रिकेट खेलने के लिए कभी अपनी आर्धिक स्थिति को आड़े नहीं आने दिया बल्कि पूरे जुनून के साथ मुश्किल परिस्थिति का सामना किया. आज वह खिलाड़ी विराट-रोहित के साथ क्रिकेट खेल रहा है. कभी वह खिलाड़ी पैसों के लिए दूसरों के ऑफिसों में झाडू-पौछा करने के लिए मजबूर था.आइए जानते हैं उस टैलेटेंड भारतीय क्रिकेटर के बारे में...

Team India का ये खिलाड़ी झाडू-पोछा करने पर था मजबूर

  • टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी रिंकू सिंह आज उबरते हुए युवा विस्फोटक बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से एक खास पहलचान बनाई है.
  • उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम का सफर तय किया. लेकिन, यहां तक पहुंचने में उनकी दशकों की कड़ी मेहनत छिपी है.
  • जिसके बारे में उनके समर्थक बहुत कम ही जानते हैं. बता दें कि रिंकू यूपी में अलीगढ़ के रहने वाले हैं. मध्य परिवार से आते हैं.
  • उनके पिता गैस सिलेंडर एजेंसी में डिलिवरी का काम करते हैं. उनके घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं थी कि रिंकू को किसी प्रसिद्ध क्रिकेट अकेडमी में कोचिंग दिलाई जा सके.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रिंकू शुरूआती दिनों में पैसों के आभाव में जॉब ढूंढ रहे थे तो उनके भैय्या ने रिंकू को एक ऑफिस में झाडू-पोंछे की नौकरी लगवाई थी.
  • जिसे भारतीय बल्लेबाज कुछ दिनों बाद ही छोड़ दिया और अपना सपना पूरा करने के लिए दोबारा क्रिकेट खेलने निकल गए

अब Rinku Singh है करोड़ों के मालिक

  •  रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया में शामिल होने के बाद काफी अच्छा जीवन जी रहे हैं. पैसों की कोई तंगी नहीं है. उन्होंने BCCI से काफी मोटा पैसा मिलता है.
  • वह बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में हैं. उन्हें जिसके बदले 1 करोड़ की रकम मिलती है.
  • बता दें कि इनसाइडस्पोर्ट्स के मुताबिक रिंकू करीब 7 करोड़ रूपये के मालिक है. उन्हें आईपीएल में केकेआर की टीम से 55 लाख रूपये मिलते हैं.

ये भी कमाई का यह  एक बड़ा जरिया है

  •  रिंकू सिंह (Rinku Singh) स्टार खिलाड़ी है. टीम इंडिया से जुड़ने के बाद उन्हें भारत ही नहीं विश्व भर में जाना-पहचाना जाता है.
  • उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इफाजा हुआ है. जिसकी वजह से उनके लिए आय के स्रोत भी खुल गए हैं.
  • बता दे कि वह MRF, CEAT टायर जैसे बड़े ब्रांड का विज्ञापन करते हैं. जिसके बदले में उन्हें मोटा पैसा मिलता है.

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 में नहीं चुने जाने पर युजवेंद्र चहल ने छोड़ा क्रिकेट, अचानक संन्यास लेने का फैसला कर चौंकाया!

team india indian cricket team Rinku Singh