GUY vs BR 30th Match Preview in Hindi: प्लेऑफ़ में GUY ने मारी एंट्री, क्या BR भी बनाएगी जगह? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

Published - 14 Sep 2025, 05:01 PM | Updated - 14 Sep 2025, 05:02 PM

GUY vs BR
GUY vs BR Match 30 CPL 2025

GUY vs BR, Caribbean Premier League, 2025 मैच डिटेल:

Guyana Amazon Warriors vs Barbados Royals के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का 30वा मैच 15 सितंबर को Guyana National Stadium, Guyana, West Indies में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 04:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

GUY vs BR, Caribbean Premier League, 2025 मैच प्रीव्यू:

Guyana Amazon Warriors टीम ने अपने पिछले मैच में SLK टीम को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की है और वह टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। GUY टीम के तरफ से इस मैच में क्वेंटिन सैम्पसन ने 39 गेंद में 76 रन बनाए हैं। शाई होप ने भी 44 रन का योगदान किया है तथा गेंदबाजी यूनिट से ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट लिए हैं।

Barbados Royals टीम में भी पिछले मैच में क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक और क्रिस ग्रीन की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते TKR टीम के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की है। BR टीम की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है और वह अभी भी अंकतालिका में अंतिम स्थान पर खड़ी है।

GUY vs SLK हेड-टू-हेड आंकड़े:

Guyana Amazon Warriors और Barbados Royals के बीच इस मैच से पहले 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
Guyana Amazon Warriors (GUY) ने जीते 6
Barbados Royals (BR) ने जीते 4
Tie0
NR0

GUY vs BR मौसम और पिच रिपोर्ट:

इस मैच में बारिश(90%) होने की संभावना है काफी ज्यादा है। तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 83% रहने के आसार हैं।

यह मैच Guyana National Stadium, Guyana, West Indies मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन है। स्पिनर्स ने 61% विकेट लिए हैं और तेज गेंदबाजों ने 39% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 44%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत55%
पहली पारी का औसत स्कोर 152
दूसरी पारी का औसत स्कोर 137
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 117
तेज गेंदबाजों ने लिए 42
स्पिनर्स ने लिए 75

GUY vs BR मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

Guyana Amazon Warriors: मोईन अली, केमोल सावोरी (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, शिम्रोन हेटमायर, इमरान ताहिर (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, शाई होप (विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, केवलॉन एंडरसन, शमर जोसेफ, हसन खान, क्वेंटिन सैम्पसन, बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शमराह ब्रूक्स, जेडीया ब्लेड्स, रियाद लतीफ

Barbados Royals: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), शाकेरे पैरिस, कदीम एलेने, रासी वैन डेर डुसेन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), क्रिस ग्रीन, डेनियल सैम्स, जिशान मोटारा, ईथन बॉश, रेमन साइमंड्स, ब्रैंडन किंग, जोमेल वारिकन, मुजीब उर रहमान, नईम यंग, ​​रिवाल्डो क्लार्क, जोहान लेने, कोफी जेम्स, अरब गुल मोमंद

GUY vs BR मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

Guyana Amazon Warriors: बेन मैकडरमॉट, मोइन अली, शमर ब्रूक्स, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, हसन खान, ड्वेन प्रिटोरियस, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, क्वेंटिन सैम्पसन, इमरान ताहिर (कप्तान)

Barbados Royals: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), शाकेरे पैरिस, कदीम एलेने, रासी वैन डेर डुसेन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), क्रिस ग्रीन, डेनियल सैम्स, जिशान मोटारा, ईथन बॉश, रेमन साइमंड्स

GUY vs BR मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

Guyana Amazon Warriors (GUY)PointsBarbados Royals (BR)Points
शाई होप646रोवमैन पॉवेल421
इमरान ताहिर586रेमन साइमंड्स373
ड्वेन प्रिटोरियस542क्रिस ग्रीन350
रोमारियो शेफर्ड405क्विंटन डी कॉक336

GUY vs BR Match Prediction:

Guyana Amazon Warriors vs Barbados Royals मैच में GUY टीम विजेता रह सकती है। GUY टीम SLK टीम को मात देकर क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी शाई होप,ड्वेन प्रिटोरियस तथा इमरान ताहिर काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं।

ध्यान रहे BR टीम टीम ने भी पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें वह 2 मैच जीतने में कामयाब रही है और एक मैच 1 रन से अंतर से हारी रही है। GAW टीम की गेंदबाज यूनिट मजबूत है जिसके चलते वह इस मैच में जीत दर्ज कर सकती है।

Guyana Amazon Warriors के जीतने की संभावना: 60%

Barbados Royals के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

Caribbean Premier League CPL 2025 GUY vs BR

Guyana Amazon Warriors बनाम Barbados Royals हेड टू हेड आंकड़ों में अमेजॉन वॉरियर्स आगे है।

Barbados Royals अभी तक दो मैच जीते हैं और अंतिम स्थान पर है BR की प्ले ऑफ की उम्मीद काफी कम है।