फ्रांस के 18 साल के बल्लेबाज ने अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Gustav Mckeon - French cricketer

फ़्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) ने टी20 इंटरनेशनल में स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली है। टी20 क्रिकेट में अबतक आपने कई नायाब पारियां देखी होगी, जिसने आपके दिल और जहन में खास छाप छोड़ी है। कुछ ऐसा ही कारनामा फ्रांस के युवा बल्लेबाज गुस्ताव मैकियोन ने कर दिखाया है, एबी डीविलियर्स ने सबसे कम गेंदों में शतक जड़ा था, अब फ्रांस के इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Gustav Mckeon बने T20I में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

France teenager Gustav McKeon becomes youngest player to score T20I hundred in men's cricket - Sportstar

दरअसल, गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) ने ने केवल 18 साल और 280 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही वे विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गुस्ताव ने फिनलैंड के तीसरे टी20 वर्ल्डकप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर मैच खेले जा रहे मैच में स्वितजेरलैंड के खिलाफ ये ऐतिहासिक पारी खेली है।

इस फ्रेंच खिलाड़ी ने 61 गेंदों में 109 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले थे। अभी तक उन्होंने अपने करियर में 92 के अविश्वसनीय औसत के साथ 185 रन बनाए हैं। गुस्ताव (Gustav Mckeon) ने बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

हजरतुल्लाह जजई का तोड़ा रिकॉर्ड

Hazratullah zazai | Latest News on Hazratullah-zazai | Breaking Stories and Opinion Articles - Firstpost

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई के नाम पर दर्ज था। अफ़ग़ानी बल्लेबाज ने 20 साल और 337 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोका था। इस मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर 162 रन की पारी खेली थी।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले पुरुष बल्लेबाज 

गुस्ताव मैकियोन : 18 साल 280 दिन, vs स्विट्जरलैंड, वानता, 2022
हजरतुल्लाह जजई : 20 साल 337 दिन, vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
शिवकुमार पेरियालवार : 21 साल 161 दिन, vs तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे : 21 साल 190 दिन, vs सेशेल्स, किगाली, 2021
दीपेंद्र सिंह ऐरी : 22 साल 68 दिन, vs मलेशिया, काठमांडू, 2022

Gustav Mckeon की पारी नहीं आई टीम के काम

publive-image

अंत में बात की जाए फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड मुकाबले की तो गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon) ने की ये पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। दरअसल, फ्रांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। लिहाजा स्विट्ज़रलैंड को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए 9 विकेट गंवा कर भी हासिल कर लिया। स्विट्ज़रलैंड की ओर से उनके टीम के कप्तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

Gustav Mckeon