भारतीय टीम श्रीलंका के साथ सीरीज खत्म करके अब वापस देश में 17 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैच की वनडे सीरीज का पहला वनडे खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बांग्लादेश के दौरे पर हैं जहाँ पर उसने टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया और अब वो भी बहुत जल्द वहां से सीधे भारत आने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने से पहले एक अभ्यास मैच भी 12 सितम्बर को खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है.
आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से मिला मौका
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की जो टीम घोषित की हैं उसमे इस साल आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर को इस टीम में शामिल किया गया हैं. ऑस्ट्रेलिया की इस अभ्यास मैच को एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेलेगी जहाँ पर इस पांच मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना हैं.
हेमंग बदानी बने कोच तो गुरकीरत सिंह मान कप्तान
बीसीसीआई बोर्ड प्रेसिडेंट की इस टीम का कोच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हेमंग बदानी को बनाया हैं. बदानी ने हाल में ही तमिलनाडू प्रीमियर लीग जीतने वाली चेपक सुपर गिल्लिएस की टीम को कोचिंग दी. हेमंग बदानी ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा था कि "हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का एक अच्छा मिश्रण था, जिससे टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया.
वहीं बीसीसीआई ने प्रेसिडेंट XI टीम की कप्तानी गुरकीरत सिंह मान को सौपी है, गुरकीरत ने पंजाब की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसके अलावा गुरकीरत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में भी जगह बनाया था.
बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन में नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर के अलावा जिन और खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया हैं, उसमे मयंक अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, गुरकीरत मान, अक्षय कर्नेवर, गोविन्द पोद्दार, राहिल शाह, संदीप शर्मा, आवेश खान और धवन कुलकर्णी. इनमे से कुछ खिलाड़ियों ने इस साल देवधर ट्रॉफी में भी खेला था. राहिल शाह और वाशिंगटन सुंदर ने अपनी टीम तमिलनाडू को विजय हजारे और देवधर ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया था.