वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खौफ खाया ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक तीनों फॉर्मेट से ले लिया संन्यास

Published - 10 Nov 2023, 12:51 PM

World Cup 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खौफ खाया ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक तीनों फॉर्मेट से ले लिय...

World Cup 2023: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। आपको बता दें कि भारत अपना सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेलेगा। टीम इंडिया यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखड़े मैदान पर खेलती नजर आ सकती है । इस मैच से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

World Cup 2023 के बीच इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास

गुरकीरत मान

दरअसल भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान ने संन्यास ले लिया है। उन्होंने संन्यास कि घोषणा तब की, जब भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टूर्नामेंट और घरेलू क्रिकेट सीजन चल रहा है। 33 साल के गुरकीरत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं ।

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि

'आज मेरे शानदार क्रिकेट करियर का अंत हो गया। मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व और खुशी है। मेरे परिवार, दोस्तों, कोचों और टीम साथियों के समर्थन के लिए मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। मैं अपनी पूरी यात्रा के दौरान समर्थन, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए बीसीसीआई और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को भी धन्यवाद देता हूं। अब अगला अध्याय शुरू होता है।'

भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेले

 gurkeerat singh mann

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच संन्यास लेने वाले गुरकीरत सिंह मान के करियर कि बात करें तो अपने करियर में उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं । उन्होंने 17 जनवरी 2016 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी।

हालांकि इसके बाद उन्हें भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला । वह 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला । उन्होंने भारत के लिए खेले गए 3 वनडे मैचों में केवल 13 रन बनाए।

घरेलू क्रिकेट में गुकीरत सिंह मान करियर

हालांकि गुरकीरत सिंह मान का घरेलू क्रिकेट शानदार रहा है । उन्होंने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। उन्होंने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 7 शतक और 20 अर्द्धशतक के साथ 3471 रन बनाए। उन्होंने 55 विकेट भी लिए । वही गुरकीरत ने 95 लिस्ट ए क्रिकेट मैचों में 5 शतक और 25 अर्द्धशतक के साथ 3369 रन बनाए। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 33 विकेट लिए ।

इसके अलावा उन्होंने 119 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 1986 रन बनाए । इसके अलावा 119 टी20 मैचों में 41 आईपीएल मैच भी शामिल हैं. वह पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके हैं। वह 2022 में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने 41 आईपीएल मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 511 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : केएल राहुल और ऋषभ पंत, दोनों का करियर खा जाएगा ये खिलाड़ी! टीम इंडिया में डेब्यू देने की तैयारी में अजीत अगरकर

Tagged:

World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.