प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए Delhi Capitals ने खेला बड़ा दांव, पंत ने बीच टूर्नामेंट में इस धाकड़ खिलाड़ी को जोड़ा अपने साथ 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने लिए Delhi Capitals ने खेला बड़ा दांव, बीच टूर्नामेंट में इस धाकड़ प्लेयर को पंत ने जोड़ा अपने साथ 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के IPL 2024 में शुरूआत कोई खास नहीं रही. सीजन की पहली जीत तलाश ने के लिए 2 मैच गंवाने पड़े. लेकिन, ऋषभ पंत ने इंजरी से वापसी के बाद हार नहीं मानी. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की गाड़ी को पटरी पर लौटा दिया है. पंत ने गुजरात के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 4 रनों से मैच में जीत दिलाई. जिसके बाद प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की उम्मीद जिंदा है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि DC ने एक खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेलते हुए धुरंधर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया.

Delhi Capitals ने इस प्लेयर पर खेला बड़ा दांव

  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई इंडिंयस के बीच खेला जाएगा. उससे पहले टीम ने एक खिलाड़ी बड़ा दांव खेल दिया है. दरअसल, मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो दए हैं.
  • उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अफगानिस्तान के हरफनमौला ऑल राउंडर गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) को उनके बेस प्राइज 50 लाख में जोड़ लिया.
  • गुलबदीन पहली बार IPL में शमिल किया गया है. अगर दिल्ली उन्हें एकादश में शामिल करती है तो र गुलबदीन नायब इस अवसर को दोनों हाथों से लूटना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

मिचेल मार्श ने बीच में ही छोड़ा IPL

  • दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. वह अनफिट पाए जाने की वजह से स्वदेश ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. जहां पुनर्वास के जरिए टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा बनना चाहेंगे.
  • पिछले साल भी वह आईपीएल में 9 मैच के बाद इंजरी से जूझते हुए नजर आए. बता दें कि  इस साल मिचेल मार्श ने 4 मैच खेले. जिनकी 3 पारियों में सिर्फ 61 रन बनाए.जबकि गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किया.

प्लेऑफ की दौड़ DC अब भी बनी हुई है

  • अंक तालिका में पिछले कुछ दिनों में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की गाड़ी पटरी पर लौटती दिख रही है.
  • दिल्ली ने 9 मे से 4 मैचों में जीत दर्ज कर ली है. 8 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनीं हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ऐसी खेलती रही टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

यह भी पढ़े: IPL के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ पर कोर्ट ने कड़ा रुख किया अख्तियार, इस टीम के मालिक की जमानत की खारिज, सुनाई बड़ी सजा 

Delhi Capitals Gulbadin Naib Mitchell Marsh IPL 2024