शुभमन गिल इन 2 सीनियर खिलाड़ियों की कर सकते हैं छुट्टी, राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग-XI
Published - 09 Apr 2024, 12:05 PM

Table of Contents
RR vs GT: लखनऊ से मिली 33 रनों की हार के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस अपना 6वां मुकाबला बुधवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेलेगी. अब तक खेले गए 5 मुकाबले में गुजरात का प्रदर्शन औसतन रहा है. टीम ने अब तक 2 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैच में टीम को हार मिली है. ऐसे में आगामी मैच शुभमन गिल के लिए काफी अहम होने वाला है. इस मुकाबले को जीतने के लिए गिल एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना चाहेंगे. ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है.
RR vs GT: गिल और सुदर्शन करेंगे पारी की शुरुआत!
- राजस्थान के खिलाफ शुभमन गिल और साई सुदर्शन मोर्चा संभाल सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 रनों की साझेदारी निभाई थी.
- सुदर्शन ने 23 गेंद में 31 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके के शामिल थे. इसके अलावा गिल ने 21 गेंद में 19 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में आगामी मैच में भी दोनों की जोड़ी एक बार फिर से नज़र आ सकती है.
RR vs GT: घातक बल्लेबाज़ की एंट्री
- तीसरे नंबर पर केन विलियमसन का पत्ता साफ हो सकता है. उनकी जगह पर डेविड मिलर को मौका मिल सकता है. विलियमसन ने अब तक खेले गए मुकाबले में धीमी बल्लेबाज़ी की है.
- वे तेज़ गति से रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. ऐसे में मैनेजमेंट मिलर को मौका दे सकती है. मिलर को इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में शामिल होने की संभावनाएं हैं.
- इसके अलावा 4 नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं नंबर 5 पर विजय शंकर को मौका दिया जा सकता है. शंकर ने पिछले मुकाबले में 17 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं नंबर 6 पर दर्शन नालकंडे और नंबर 7 पर विस्फोटक बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.
RR vs GT: मोहित शर्मा और राशिद खान मज़बूत करेंगे गेंदबाज़ी विभाग
- गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा राशिद खान और नूर अहमद के कंधो पर होने वाला है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन संभालेंगे.
- उमेश यादव मोहम्मद शमी की जगह पर इस बार गुजरात के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 2 विकेट भी अपने नाम किया था. इसके अलाव स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा इस सीज़न डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
RR vs GT: राजस्थान के खिलाफ जीटी की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, केएस भरत, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा. ( <डेविड मिलर इंपैक्ट प्लेयर)
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर
Tagged:
RR vs GT david miller shubman gill GT vs RR IPL 2024