IPL 2022: इन 3 खिलाड़ियों को गुजरात ने ऑक्शन में नहीं खरीदा होता, तो प्लेऑफ में पहुंचना हो जाता नामुमकिन

author-image
Rahil Sayed
New Update
Gujarat Titans IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है. टीम एक के बाद एक टॉप परफॉर्मेंस दे रही है. टाइटंस ने अब तक आईपीएल के 15वें संस्करण में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है. खास बात यह है कि गुजरात इस सीज़न किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. टाइटंस 16 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और उनके लिए अब प्लेऑफ की राह भी काफी आसान नज़र आ रही है.

हालांकि देखा जाए तो आईपीएल 2022 में कुछ खिलाड़ियों ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए तकरीबन हर मुकाबले में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम की जीत में अहम योगदान दिया है. अगर टीम उन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदती तो शायद जीटी के लिए इस सीज़न प्लेऑफ में क्वालीफाई करना काफी ज़्यादा मुश्किल हो जाता. तो आइये जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनकी वजह से इस सीज़न गुजरात का बोलबाला रहा है.

1) राहुल तेवतिया

Rahul Tewatia

आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले घातक ऑलराउंडर राहुल तेवतिया आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की जर्सी में अपनी बल्लेबाज़ी से आग उगलते हुए नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान टाइटंस ने उन्हें 9 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. जोकि टीम के लिए काफी कारगर भी साबित हुआ.

राहुल का बल्ला इस सीज़न जमकर बोल रहा है. वह टीम के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक कई महत्वपूर्ण पारी खेल चुके हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीज़न आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़ टीम को अविश्वसनीय मैच जिताया था. वहीं आरसीबी के खिलाफ भी तेवतिया ने 25 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा भी राहुल ने इस सीज़न कई अच्छी पारियां खेली हैं और सबको खासा प्रभावित किया है. राहुल एक अच्छा गेंदबाज़ी विकल्प भी हैं. ऐसे में गुजरात (Gujarat Titans) अगर इनको ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल नहीं करती तो वह उनकी सबसे बड़ी चूक होती.

2) डेविड मिलर

david miller

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर को भी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की जर्सी काफी रास आ रही है. ऐसा लग रहा है कि मिलर अपनी 2013 वाली फॉर्म में आ गए हैं. दर्शकों को आईपीएल में एक बार मिलर का "किलर मिलर" वाला लुक देखने को मिला है.

डेविड मिलर पिछले कुछ सालों से आईपीएल में खुद को साबित करने में बखूबी नाकाम रहे थे. वह लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया था. लेकिन गुजरात (Gujarat Titans) ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और इन्हें ऑक्शन के दौरान 3 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में मिलर ने भी गुजरात को निराश नहीं किया और अपने बल्ले से इस बार विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों की छुट्टी कर दी. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ इस सीज़न नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और टीम को मैच जितवाया था. वहीं आरसीबी के खिलाफ भी आखिरी मुकाबले में मिलर ने अच्छे 39 रन बनाए थे और नाबाद रहे थे.

इसके अलावा लखनऊ और आरआर के खिलाफ भी मिलर ने क्रमश: 30 और *31 रन की आक्रामक पारी खेली थी. मिलर इस सीज़न गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी समझा है और टीम के लिए मुकाबलों को फिनिश भी किया है.

3) मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं गुजरात की जर्सी में शमी भी अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं. शमी ने इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से आग ऊगली है और लगातार बल्लेबाज़ों को अपनी सटीक लाइन और लेंथ के साथ-साथ अपनी गति से भी चकमा दिया है.

शमी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए मैच विनर बनके उभरे हैं. वह टीम के प्रमुख गेंदबाज़ हैं, और लॉकी फर्ग्युसन के साथ मिलकर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बता दें कि, मोहम्मद शमी ने इस सीज़न अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 14 विकेट झटकाए हैं और टीम के विकेट टेकर गेंदबाज़ बने हैं.

गुजरात को जब भी विकेट की ज़रूरत होती है तो वह शमी के पास ही जाते हैं. ऑक्शन के दौरान टाइटंस ने इन्हें 6.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, जोकि टीम के हित में काफी सही साबित हुआ. अगर शमी पर गुजरात बोली ना लगाती तो शायद आईपीएल 2022 में टीम की गेंदबाज़ी इतनी घातक नज़र नहीं आती.

Mohammed Shami david miller IPL 2022 Rahul Tewatia Gujarat Titans