DC vs GT: रबाडा-मुस्तफिजुर की प्लेइंग-XI में एंट्री, गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
Published - 18 May 2025, 07:03 PM | Updated - 18 May 2025, 07:12 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान पर शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमों की टक्कर होगी। मौजूदा सत्र में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो जीटी ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
वहीं, अब शुभमन गिल एंड कंपनी की नजर एक बार फिर दिल्ली पर दबदबा बनाकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी। मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसे जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी का चयन किया।
DC vs GT: प्लेऑफ़ में जगह पक्की करना चाहेगी गुजरात टीम

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस 60वें मैच के लिए दिल्ली में आमने-सामने हैं। प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के लिए लिहाज से जीटी के लिए यह भिड़ंत बेहद जरूरी है।
यदि शुभमन गिल एंड कंपनी यह मैच अपने नाम करने में कामयाब होती है तो वह नॉकआउट राउंड में क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। हालांकि, इससे दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी। 11 में से छह मैच जीतकर डीसी 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पांचवें पायदान पर काबिज है।
DC vs GT: टॉस जीतकर गुजरात ने चुनी गेंदबाजी
DC vs GT मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि गुजरात टाइटंस के पक्ष में गिरा और कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी का चयन कर अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दोनों टीमें बदलाव के साथ मैच में उतरी है। जीटी में कगिसो रबाड़ा की वापसी हुई है। जबकि डीसी में विप्रज निगम ने माधव तिवारी को रिप्लेस किया। इसके अलावा मिचेल स्टार्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिला।
DC vs GT: दिल्ली-गुजरात की प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-XI: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल, दुष्मंथा चमीरा
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका
यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: पिच-वेदर रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: यहां देखिए LSG vs SRH मैच के प्लेयर्स बैटल के रिकॉर्ड
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर