GT vs LSG: ऋषभ पंत ने शाहबाज समेत इन 3 खिलाड़ियों को दी एंट्री, गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Published - 22 May 2025, 07:07 PM | Updated - 22 May 2025, 07:16 PM

GT Vs LSG 1

वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी। सबसे ज्यादा मैच (9) जीतकर शुभमन गिल एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।

दूसरी ओर, प्लेऑफ़ से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम यह मैच जीतकर सत्र का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। ऐसे में जीत के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आएंगी। मैच (GT vs LSG) शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि गुजरात के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन किया।

LSG vs GT: टॉप में बने रहने की कोशिश करेगी गुजरात टीम

GT vs LSG: Sai Sudharsan Shubhman Gill

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 प्लेऑफ़ की तस्वीर साफ हो चुकी है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद मुंबई इंडियंस ने नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया। बीते बुधवार दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने टॉप-4 में जगह बनाई। हालांकि, इसके बाद अब ये चारों टीमें अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए भिड़ेंगी।

जो भी टीम पहले स्थान पर मौजूद रहकर ग्रुप स्टेज का अंत करेगी वो सीधा फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इसलिए शुभमन गिल एंड कंपनी 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) को मात देकर अपना पहला स्थान बरकरार रखने की कोशिश करेगी। बता दें कि इस समय वो 18 अंकों के साथ टॉप-1 पर है।

GT vs LSG: बदलाव के साथ उतरी लखनऊ टीम

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पहली गेंद डालने से ठीक आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि मेजबान टीम के पक्ष में गिरा। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी का चयन करते हुए ऋषभ पंत एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच के लिए एलएसजी ने एक बदलाव किया है। शाहबाज अहमद, आकाश सिंह और हिम्मत सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। जबकि गुजरात टाइटंस अपने पिछले मैच की अंतिम एकादश के साथ उतरी है।

GT vs LSG मुकाबले के लिए गुजरात-लखनऊ की प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 पॉइंट्स टेबल अपडेट

यह भी पढ़ें: IPL 2025 पर्पल-ऑरेंज कैप अपडेट

Tagged:

shubman gill rishabh pant GT vs LSG IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर