गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला दांतों तले उंगली चबाने जैसा रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, जिसकी वजह से मुकाबले का परिणाम आखिरी गेंद तक पहुंच गया। लेकिन शुभमन गिल की समझदारी और उमेश यादव की गेंदबाजी ने गुजरात टाइटंस की नैय्या पार लगा दी, जिसके चलते टीम मैच (GT vs MI) में 6 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।
GT vs MI: साई सुदर्शन ने खेली धुआंधार पारी
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई साई सुदर्शन ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, 16.3 ओवर में वह 45 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। उनकी इस पारी की मदद से गुजरात टाइटंस की टीम पांच विकेट गंवाने तक 134 रन बना चुकी थी।
- इसमें ऋद्धिमान साहा (19), शुभमन गिल (31), अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (17) और डेविड मिलर (12) का भी योगदान रहा। साई सुदर्शन के आउट हो जाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी फिर लड़खड़ा गई। निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने अपना सिकंजा जमाए रखा। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटकी, जबकि जेराल्ड कट्ज़ी ने दो विकेट ली। पीयूष चावला के हाथ एक सफलता लगी।
- अंत में राहुल तेवतिया ने 15 गेंदों पर 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम के स्कोर को 160 रन के पार पहुंचा दिया। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के सामने 169 रन का टारगेट रखा।
GT की हुई जीत
- दिए गए टारगेट को चेज़ करने के लिए आई मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने उनका विकेट हासिल कर मुंबई की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
- इस बीच रोहित शर्मा ने (43) धुआंधार पारी खेल मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की मैच में वापसी करवाई। लेकिन अर्धशतक पूरा करने से पहले ही वह साई किशोर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
- दूसरी ओर, डेवाल्ड ब्रेवीस ने 46 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। मध्यक्रम के बल्लेबाज नमन धीर को अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 10 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया।
- मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने मिस फील्डिंग भी की। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप किया, जिसकी वजह से उनके खाते में चार रन जुड़ गए। फिर 12वें ओवर में मोहित शर्मा ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ा, जिसका उन्हें एक रन मिला। इसके बावजूद टीम 6 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
- मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई।
GT vs MI: हार्दिक पंड्या की बेवकूफी की वजह से गुजरात को मिली हार!
शुभमन गिल की समझदारी और हार्दिक पंड्या की गलती की वजह से मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी। 16वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेवीस के आउट हो जाने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड को भेजा। इसके बाद 17वें ओवर में राशिद खान जैसे अनुभवी स्पिनर के सामने उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया और दबाव में आ गए, जिसकी वजह से 18वें ओवर में टिम डेविड ने मोहित शर्मा की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया।
इसके अलावा शुभमन गिल की सूझबूझ यह रही कि उन्होंने 20वां ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिया। भले ही शुरुआती दो गेंदों पर उन्होंने दस रन खर्च कर दिए, लेकिन इसके बाद वह वापसी करने में कामयाब रहे और गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां