सुदर्शन-मिलर की जोड़ी ने हैदराबाद के अरमानों पर फेरा पानी, गुजरात ने SRH को 7 विकेटों से चटाई धूल, पैट कमिंस की ये गलती पड़ी भारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs SRH: सुदर्शन-मिलर की जोड़ी ने हैदराबाद के अरमानों पर फेरा पानी, गुजरात ने SRH को 7 विकेटों से चटाई धूल, पैट कमिंस की ये गलती पड़ी भारी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) ने आईपीएल 2024 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। अहमदाबाद के मैदान पर हुई दोनों टीमों के बीच इस भिड़ंत में शुभमन गिल की सेना का प्रदर्शन कमाल का रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने आसानी से सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए, जिसके चलते उसकी 7 विकेट से जीत हुई। यह सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) की इस सीजन दूसरी हार है।

GT vs SRH: गुजरात के गेंदबाजों ने मचाया धमाल

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास रहा। गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) की मिसफील्डिंग का भी खिलाड़ी फायदा नहीं उठा पाए। ओपनिंग करने के लिए आए ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल की जोड़ी आई और 34 रन की साझेदारी ही कर पाई।
  • 4.2 ओवर में मयंक अग्रवाल को आउट कर अजमतुल्लाह ओमरजाई ने हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसके कुछ देर बाद ही ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर अपने विकेट खो बैठे।
  • हेनरिक क्लासेन (24) और ऐडन मार्करम (17) भी संयुक्त रूप से 34 रन ही बना सके। एडन मार्करम का विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा शाहबाज अहमद और अब्दुल समद की जोड़ी ने संभाला।
  • दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। इसी बीच कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मोहित शर्मा को गेंद दी। उन्होंने 19.2 ओवर में आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का अंत किया।

मोहित शर्मा ने झटकी तीन विकेट

  • गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के गेंदबाजों के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद 29 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें।
  • उनके अलावा ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, और एडन मार्करम ने क्रमशः 19 रन, 16 रन और 17 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासें ने 24 रन और शाहबाज अहमद ने 22 रन बनाए।
  • गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के लिए मोहित शर्मा ने तीन विकेट झटकी। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, उमेश यादव, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की।

पैट कमिंस की गलती पड़ी हैदराबाद पर भारी

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) को 4.1 ओवर में ही पहला झटका लग गया। शाहबाज अहमद ने ऋद्धिमान साहा को पैट कमिंस के हाथों आउट करवाया, जो 13 गेंदों पर 25 रन ही बना पाई।
  • इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी 36 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस लौट गए। इस बीच साई सुदर्शन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया और 36 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली।
  • अंत में डेविड मिलर और विजय शंकर ने नाबाद 30 रन की साझेदारी कर गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। साई सुदर्शन की डेविड मिलर के साथ 64 रन की बड़ी साझेदारी हुई।
  • सनराइजर्स हैदराबाद की हार के पीछे पैट कमिंस की गलती यह रही कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जबकि अहमदाबाद में ज्यादातर डिफ़ेंड करने वाली टीम के हाथ जीत लगती है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins shubman gill GT VS SRH IPL 2024