Gujarat Titans: पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, इसलिए यह टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में काफी सतर्कता बरतने वाली है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर नियम साझा किए हैं। इन नियमों के मुताबिक टीम मौजूदा स्क्वॉड के साथ सीधे 5 खिलाड़ियों को रख सकती है। ऐसे में आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि गुजरात टाइटंस किन पांच खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी।
Gujarat Titans इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी
दरअसल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) शुभमन गिल को अपने साथ रिटेन करने वाली है। इसकी वजह उनका प्रदर्शन तो है ही साथ ही वह भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में गुजरात शायद ही उन्हें छोड़े।
गिल के अलावा मोहम्मद शमी का नाम गुजरात की दूसरी रिटेंशन लिस्ट में हो सकता है। क्योंकि आईपीएल में गुजरात के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने टीम को 2022 और 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
शमी, मोहित और राशिद को रिटेन किया जाएगा
शमी के साथ ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मोहित शर्मा को भी रिटेन करेगी। आपको बता दें कि मोहित शर्मा ने गुजरात के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने आईपीएल 2024 में टीम के बॉलिंग अटैक को शानदार तरीके से संभाला था।
राशिद खान का नाम भी टीम की लिस्ट में हो सकता है। क्योंकि राशिद का प्रदर्शन अब तक टीम के लिए काफी अहम रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार कप्तानी में भी अहम योगदान दिया है। ऐसे में वह भी उनकी रिटेन लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। साथ ही डेविड मिलर को भी टीम रिटेन कर सकती है।
टीम का कुल पर्स 120 करोड़
हालांकि, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर जो नियम साझा किए हैं। उसके अनुसार कोई भी टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएगी। वजह यह है कि हरातम की पर्स वैल्यू 120 करोड़ है और अगर पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया जाता है तो टीम के पर्स से 75 करोड़ कट जाएंगे। 45 करोड़ बचेंगे।
ऐसे में किसी भी टीम के लिए 45 करोड़ में 24 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार करना मुश्किल है, इसलिए पूरी संभावना है कि टीम अधिकतम 3 खिलाड़ियों को ही अपने साथ रख पाएगी। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भी तीन खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी। ये खिलाड़ी शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्मद शमी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: KKR ने जिसे समझा खोटा सिक्का
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में गड़बड़ा सकता है KKR का मामला, नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर होंगे ये खिलाड़ी