New Update
Gujarat Titans: IPL 2025 में सभी टीमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। क्योंकि इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन होना है। मेगा ऑक्शन में टीम कुछ ही खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकती है, जबकि सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा। IPL 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स की बात करें तो यह टीम किसी भी कीमत पर एक खिलाड़ी को रिलीज करने से बचने वाली है। इसकी वजह उस खिलाड़ी का हालिया शानदार प्रदर्शन है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Gujarat Titans के लिए खास होगा ये खिलाड़ी
- आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन शानदार है। इन्हीं में से एक हैं तमिलनाडू के साई सुदर्शन।
- इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। सिर्फ IPL ही नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी से लेकर काउंटी तक हर जगह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।
- अगर उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने भारत की सी टीम की ओर से खेलते हुए 43 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने 29 रनों की पारी खेली थी।
साई सुदर्शन का हालिया फॉर्म अच्छा
- इसके अलावा साई सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में 105 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने यह पारी नॉटिंघमशायर के खिलाफ सरे की ओर से खेली ।
- इतना ही नहीं, इससे पहले उन्होंने टीएनपीएल में भी अपना जलवा दिखाया था। उन्होंने टीएनपीएल में शतक लगाया ।
- शतक लगाने के अलावा उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थीं। अगर टीम इंडिया के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वहां भी अच्छा खेल दिखाया है।
- यही वजह है कि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) उन्हें खुद से अलग नहीं कर पाएगी।
Gujarat Titans के लिए पिछले साल साई सुदर्शन का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की ओर से खेल रहे हैं। 12 मैचों में सुदर्शन के नाम अब 46.44 की औसत से 527 रन हैं।
- इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। सुदर्शन ने आईपीएल में 46.25 की औसत से 1034 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
- ये भी पढ़ें :AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार