अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस इस बार भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से विरोधियों की नींद उड़ा चुकी है. टीम ने अब तक 11 मैच खेलते हुए 8 मैच को अपने नाम किया जबकि 3 मुकाबले में उसे शिकस्त खानी पड़ी. वहीं टीम के सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट लगातार बेहतर से बेहतर प्रर्दशन कर रहे हैं. लेकिन इस टीम के पीछे क्या बड़ी वजह है जो वह हर सीज़न बेहतर प्रदर्शन कर रही है. आज इन्हीं वजह की बारिकियों को समझते हैं
आशीष नेहरा और पांड्या का ताल मेल
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में जब भी सफल टीमों की गिनती होती है तो हमारे ज़ेहन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है. लेकिन अब गुजरात टाइटंस भी इस कड़ी से दूर नहीं है. उल्लेखनिय है कि जब साल 2022 में इस टीम का गठन हुआ तब आशीष नेहरा ने सबसे पहला काम हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाने का किया था. दोनों का तालमेल मैदान पर बाखूबी देखने को मिलती है. अक्सर मैच को दौरान नेहरा और पांड्या एक दूसरे के साथ बात करने में कोई भी हिचक नहीं रखते हैं.
सितारों की नहीं है कमीं
इसके अलावा टीम में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमीं नहीं है. डेविड मिलर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या. राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और राशिद खान जैसे सितारों से सजी ये टीम का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. टीम की ओर से सभी खिलाड़ी अपना ज़ोर लगाते हैं. टीम के अंदर एक अलग जज़्बा देखने को मिलता है. टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब गुजरात का शुमार आईपीएल की सबसे सफल टीम में किया जाएगा.
टीम को जीत की भूख
आईपीएल 2023 में काफी टीमों मे आपको संतुलन देखने को मिलेगा. लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस में आपके जीत की भूख देखने को मिलेगी. गुजरात अपने घर के अलावा दूसरे मैदानों पर भी कई टीमों को शिकस्त दे चुकी है. इस सीज़न देखना दिलचस्प होगा कि, क्या गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: "मैं सिर्फ उनकी वजह से IPL खेल रहा हूं...", विजय शंकर के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड, अब दे दिया ऐसा बयान