Gujarat Titans logo: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है और उससे पहले टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में तेजी से लग गई है. इसी नई टीम गुजरात ने लोगो रिलीज किया है. इस बार आईपीएल टूर्नामेंट में 8 के बजाय 10 टीमें लीग में हिस्सा ले रही हैं. इसलिए ये टूर्नामेंट पहले से भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. अब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने टीम का अपनी लोगो भी रिलीज कर दिया है.
नई टीम अहमदाबाद ने जारी किया अपना लोगो
15वें सीजन के लिए हाल ही में 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन संपन्न हुआ था. इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने मन पसंद खिलाड़ियों को खरीदकर एक संतुलित टीम तैयार कर ली है. अब इंतजार सिर्फ इस सीजन के शुरू होने का है. क्योंकि इस बार डबल धमाल मचने वाला है. क्योंकि इस बार खिताब के लिए 10 टीमों के बीच भिडंत होगी.
लेकिन, अभी तक अहमदाबाद बेस्ड फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने अपना लोगो जारी नहीं किया था. लेकिन, अब इस फ्रेंचाइजी ने रविवार की शाम अपना आधिकारिक लोगो भी रिलीज कर दिया है. जैसा कि इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं. जो काफी रोमांचक तरीके से बनाया गया है. इससे पहले लखनऊ टीम ने अपना लोगो रिलीज किया था.
🏃🏃♀️Step into the Titans Dugout! ▶️ Watch our stars unveil the logo in the metaverse! ⭐ ▶️ https://t.co/dCcIzWpM4U#GujaratTitans pic.twitter.com/9N6Cl6a3y4
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 20, 2022
कुछ तरह लॉन्च किया गया नई टीम का लोगो
दरअसल अहमदाबाद आधारित नई फ्रेंचाइजी ने मेटावर्स पर टाइटंस डगऑउट के जरिए अपनी इस टीम का लोगो रिलीज किया है. फ्रेंचाइजी ने शनिवार को ही अनाइउंसमेंट करते हुए कहा था कि उन्होंने 'द टाइटंस डगआउट' नाम के मेटावर्स में एक वर्चुअल स्पेस बनाया है. जिसके थ्रू फैंस सीधे फ्रेंचाइजी से संपर्क कर सकंगे.
इसके बाद रविवार, 20 फरवरी को आईपीएल के 15वें सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस अपने टीम के लोगो के अनावरण के साथ वर्चुअल दुनिया में अंट3ी कर ली है. इस योजना में टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा, कप्तान हार्दिक पांड्या और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल एक-दूसरे से बातचीत करते हुए द मेटावर्स में लोगो का खुलासा कर रहे हैं. जो काफी दिलचस्प है. बता दें कि इस टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथ में सौंपी गई है.