इन 11 खिलाड़ियों के साथ KKR को हार थमा सकते हैं शुभमन गिल, प्लेऑफ़ में एंट्री के लिए करेंगे बड़ा बदलाव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
GT vs KKR: इन 11 खिलाड़ियों के साथ KKR को हार थमा सकते हैं शुभमन गिल, प्लेऑफ़ में एंट्री के लिए करेंगे बड़ा बदलाव

GT vs KKR: अपने पीछले मुकाबले में सीएसके को 35 रनों से धूल चटाने के बाद गुजरात टाइंटस के हौसले बुलंद है. जीटी अपना आगामी मैच 12 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. अब तक खेले गए 12 मैच में जीटी को 7 मैच में हार जबकि 5 मुकाबले में जीत का सामना करना पड़ा है. गुजरात भी अपने सभी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर बड़े अंतर से जीत कर प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करना चाहती है. इस लिहाज़ से केकेआर के खिलाफ जीटी इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर उतरना चाहेगी.

GT vs KKR: मिल चुकी है धाकड़ सलामी जोड़ी

  • गुजरात टाइटंस की ओर से अब तक लगातार ऋद्धिमान साहा को मौका मिल रहा था लेकिन वे टीम के लिए इस सीज़न एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
  • हालांकि सीएसके के खिलाफ पीछले मुकाबले में उन्हें बाहर कर दिया था और उनकी जगह साई सुदर्शन को बतौर सलामी बल्लेबाज़ मौका दिया गया था.
  • शुभमन गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई थी. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए थे, जबकि साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रनों का योगदान दिया था. इस लिहाज़ से केकेआर के खिलाफ भी दोनों की जोड़ी मैदान पर नज़र आएगी.

GT vs KKR: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर डेविड मिलर को मौका दिया जा सकता है. मिलर इस सीज़न भी गुजरात के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेल चुके हैं. सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में मिलर ने 11 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए थे.
  • इसके अलावा 4 नंबर पर शाहरुख खान को मौका मिलने की उम्मीद है. लोअर मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड को मौका दिया जा सकता है.
  • पिछले मुकाबले में उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिला था. लेकिन बल्लेबाजी करने का मौका वेड को नहीं मिला सका. इसके अलावा फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में राहुल तेवतिया और राशिद खान मोर्चा संभालेंगे.
  • तेवतिया को इस सीज़न ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच में 145.74 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है और 188 रन बनाए हैं.

ऐसा होगा गेंदबाज़ी अक्रामण!

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा नूर अहमद और राशिद खान के कंधो पर होने वाला है. हालांकि दोनों इस सीज़न टीम के लिए विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं.
  • नूर ने 10 मैच में 8 विकेट तो राशिद के नाम 12 मैच में 10 विकेट हैं. तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उमेश यादव मोहित शर्मा  और कार्तिक त्यागी मुख्य भूमिका में होंगे.
  • मोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में अच्छी गेंदबाज़ी की थी और 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 3 विकेट भी लिया था.

केकेआर के खिलाफ जीटी की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

shubman gill KKR VS GT GT vs KKR IPL 2024