GT vs CSK Final: आईपीएल के 16वें सीजन के दूसरे क्वॉलिफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरे क्वालिफायर मैच में बल्ले से शुभमन गिल और गेंद से मोहित शर्मा ने गुजरात की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार दूसरे सीजन में गुजरात की टीम खिताबी मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी, जहां इस बार उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। ऐसे में इस मेगा मैच में गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं...
गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी में कोई बदलाव संभव नहीं
मालूम हो कि रविवार 28 मई को खिताबी मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात की प्लेइंग 11 की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर साहा और गिल होंगे. आपको बता दें कि गुजरात के दोनों ओपनर इस समय बेहतरीन लय में हैं.
साहा ने आईपीएल 2023 में अब तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं, वहीं दूसरी ओर गिल ने खेले गए 16 मैचों में 60 की औसत से 851 रन बनाए हैं। इस वजह से दोनों का खेलना तय है। । वहीं, नंबर 3 पर साईं सुदर्शन की जगह भी पक्की है।
इन तीन गेंदबाजों के साथ गुजरात टाइटंस फाइनल में उतरेगी
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी फिक्स हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम के पास गेंदबाजी का काफी अच्छा विकल्प है। आईपीएल 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लाइन अप मोहम्मद शमी (16 मैचों में 28 विकेट), राशिद खान (16 मैचों में 27 विकेट), मोहित शर्मा (13 मैचों में 24 विकेट) हैं।
ये तीनों गेंदबाज फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। आपको बता दें कि ऊपर बताए गए सभी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 में गुजरात की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। ऐसे में हो सकता है कि फाइनल मैच में भी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 यहीं रहे। इसमें बदलाव की उम्मीद कम है।
गुजरात टाइटंस की GT vs CSK Final के लिए संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी