Gujarat Titans: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर शुक्रवार को कोची में किया गया. जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगी. वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे. बात करें गुजरात टाइटंस की तो उन्होंने नीलामी के दौरान कुल 5 खिलाड़ी खरीदे हैं और 14.80 करोड़ रूपये खर्च किए हैं.
इस मिनी ऑक्शन के बाद अब गुजरात की टीम में इस समय 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. टीम अब काफी ज़्यादा मज़बूत दिख रही है. टाइटंस (Gujarat Titans) ने ऑक्शन में कुछ अच्छी साइनिंग की है. तो आइये एक बार नज़र डालते हैं जीटी की आईपीएल 2023 की संभावित प्लेइंग 11 पर.
शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा करेंगे पारी का आगाज़
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की फर्स्ट चॉइस सलामी जोड़ी शुभमन गिल और मैथ्यू वेड की थी. लेकिन वेड टीम के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. जिसके चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और वेड की जगह फिर अनुभवी विकेटपीर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया.
पहले तो फैंस को कोच आशीष नेहरा का गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में यह बदलाव बिल्कुल पसंद नहीं आया. क्योंकि साहा उस समय बिल्कुल फॉर्म में नहीं थे. लेकिन उसके बाद जो हमने साहा से देखा वह अविश्वसनीय था. साहा का बल्ला आईपीएल 2022 में जमकर बोला है. साहा ने पिछले सीज़न 31.70 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 317 रन बनाए हैं.
जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल का बल्ला वैसे ही आग उगल रहा था. दोनों खिलाड़ियों के बीच में कई ज़बरदस्त साझेदारियां भी देखने को मिली. ऐसे में आईपीएल 2023 में भी शुभमन और साहा की जोड़ी ही गुजरात टाइटंस के लिए पारी का आगाज़ करती हुई नज़र आएगी.
यह खिलाड़ी निभाएंगे मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने न्यूज़ीलैंड दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन को 2 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए कहर ढा सकते हैं. उनका आईपीएल में भी अच्छा रिकॉर्ड है. शांत स्वभाव की वजह से केन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी की जाती है, ऐसे में उनका अनुभव गुजरात के लिए करिश्मा कर सकता है.
वहीं पिछली बार की तरह चौथे नंबर पर कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. पिछले सीज़न उन्होंने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके बाद पांचवे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ डेविड मिलर खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात के लिए कई अच्छी पारियां खेली थी.
तेवतिया और राशिद खान निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
आईपीएल 2022 यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और अफगानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचाया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ख़िताब जीतने में एक्स फेक्टर की भूमिका निभाई थी.
राशिद और तेवतिया ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर जीटी को कई मुकाबले जिताए थे. दोनों आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर विरोधी टीम के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाने में अव्वल नंबर पर हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन आगामी सीज़न में भी इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकता है.
कुछ ऐसा दिखेगा जीटी का गेंदबाज़ी क्रम
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तेज़ गेंदबाज़ी क्रम का भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी नेतृत्व करते हुए नज़र आ सकते हैं. जिसमें उनका साथ वेस्टइंडीज़ के अल्ज़ारी जोसेफ और भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी शिवम मावी देते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से अहम भूमिका निभा सकते हैं.
वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी राशिद करामाती खान और आर साईं किशोर पर होगी. जबकि राहुल तेवतिया भी 2-3 ओवर डाल सकते हैं.
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साईं किशोर, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, शिवम मावी.
यह भी पढ़े: 3 कारण, क्यों रोहित शर्मा का टी20 करियर अब हो चुका है खत्म