MI vs GT: मुंबई की विजयरथ को रोकने के लिए शुभमन गिल करेंगे प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की करवाएंगे सप्राइज़ एंट्री
Published - 05 May 2025, 06:51 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक बार फिर गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस (MI vs GT) से भिड़ने जा रही है। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी, जिसे जीतकर शुभमन गिल एंड कंपनी प्लेऑफ़ में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।
लेकिन विजयरथ पर सवार मुंबई की टीम को चुनौती देना उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि मैच के लिए जीटी अपनी प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि MI vs GT मैच के लिए गुजरात की संभावित अंतिम एकादश के बारे में….
MI vs GT: साई सुदर्शन-शुभमन गिल की जोड़ी करेगी पारी का आगाज

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन का बल्ला आईपीएल 2025 में गरज रहा है। मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के खिलाफ भी ये दोनों बल्लेबाज आक्रमक बल्लेबाज करते नजर आ सकते हैं। साई सुदर्शन ने दस मैच की दस पारियों में पांच अर्धशतक की मदद से 504 रन बनाए हैं।
इसी के साथ वह ऑरेंज कैप रेस में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। जबकि शुभमन गिल के बल्ले से इस दौरान 51.66 की औसत से 465 रन निकले। इस समय वह सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं।
मिडिल ऑर्डर का इन खिलाड़ियों पर होगा भार
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी जोस बटलर के कंधों पर होगी। दस मैच में 78.33 की औसत से 470 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी वानखेडे की बैटिंग पिच पर धमाल मचा सकता है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे।
चौथे नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को भेजा जा सकता है। हालांकि, पिछले मैच में उनके बल्ले से महज 21 रन ही निकले थे। संभावना है कि शाहरुख खान पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरेंगे। निचले क्रम में राशिद खान और राहुल तेवतिया बल्लेबाजी करेंगे।
इस गेंदबाज को मिलेगा मौका
MI vs GT मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की एंट्री हो सकती है। निजी कारणों के चलते उन्हें पिछले महीने स्वदेश रवाना होना पड़ा था। हालांकि, अब वह भारत आ चुके हैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें इशांत शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
गेराल्ड कोएट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के साथ वह टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि राशिद खान और साई किशोर टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी का विकल्प होंगे।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/कगिसो रबाड़ा, प्रिसिध कृष्णा। इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन।
Tagged:
MI vs GT IPL 2025 shubman gill Sai Sudharsan