Gujarat Titans: आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुट गई है. आने वाले 17वें सीज़न को कामयाब बनाने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने 19 दिसंबर 2023 को मिनी ऑक्शन में भाग लेकर कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइंटस के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के एक अहम बल्लेबाज़ का एक्सिडेंड हो गया है, जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को आनन फानन में अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा. आने वाले सीज़न के लिए ये खिलाड़ी काफी अहम था.
सीज़न से पहले Gujarat Titans को बड़ा झटका
19 दिसंबर 2023 को हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने झारखंड के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज़ (Robin minz)को अपने दल में 3.60 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. ऑक्शन में उनके पीछे कई फ्रेंचाइजियों ने दांव खेला था, जिसमें सीएसके, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद सहित गुजरात टाइटंस थी. हालांकि अंत में बाज़ी गुजरात ने मारी थी और उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया था. वहीं अब सीज़न के कुछ हफ्त पहले ही मिंज़ गंभीर एक्सिडेंड का शिकार हो गए थे.
गंभीर एक्सिडेंट का हुए शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिंज़ कवासाकी सुपर बाईक चला रहे थे. इस दौरन दूसरे बाईक के संपर्क में आ जाने से वे अपना संतुलन खो बैठे और बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान उनके दाहिने घुटने पर चोट भी लग गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये खबर गुजरात के नज़रिए से बेहद ही दुखद है. उन्होंने भारी भरकम रकम अदा कर इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के लिए अपने दल का हिस्सा बनाया था. ऐसे में अगर वे आने वाले सीज़न से बाहर बैठते हैं तो टाइटंस के लिए ये बड़ा झटका माना जा सकता है.
शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे मिंज़
आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंर्जस बैंगलौर और डिफेंडिग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. टाइटंस की बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से मुंबई इंडियंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करेगी. हार्दिक पंड्या के मुंबई में ट्रेड हो जाने के बाद गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल के कंधो पर है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबाज
ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, 6 दिग्गज खिलाड़ी 5वां टेस्ट मैच करेंगे मिस