IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ लीग से बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rashid Khan gets injured in The Hundred League ahead of IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025)का आगाज़ मार्च के महीने से शुरू होने की संभावना है. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. ऐसे में सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखनो को मिलेंगे. टीम के साथ कई नए खिलाड़ी भी जुटेंगे. हालांकि आगामी सीज़न से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. टीम का सबसे तगड़ा खिलाड़ी बाहर हो चुका है. ये खिलाड़ी गुजरात के लिए काफी अहम था.

 IPL 2025 से पहले जीटी को झटका!

  • आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले जीटी को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल टीम के सबसे शानदार गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) चोटिल हो गए हैं
  • राशिद इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही द हंड्रेड लीग में हिस्सा ले रहे थे. लेकिन इंजरी के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए राशिद ने हंड्रेड लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • हालांकि अब वो पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को शामिल कर लिया गया है. ग्रीन अपनी फिरकी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • द हंड्रेड लीग में राशिद खान शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन भी किया.
  • ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से खेलते हुए फिरकी गेंदबाज़ ने अब तक पांच पारियों में 44 रन बनाने के अलावा 9 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है. अब राशिद की अनुपस्थिति टीम को खलेगी. वो ज़रूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाज़ी कर रन बटोरते थे.

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन

  • आईपीएल में राशिद खान का शुमार एक सफल गेंदबाज़ के रूप में किया जाता है. उन्होंने पिछले सीज़न भी जीटी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. राशिद ने खेले गए 12 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया.
  • इस दौरान उन्होंने 8.40 की इकोनॉमी रेट के साथ 367 रन खर्च किए थे. वहीं बल्लेबाज़ी में भी राशिद ने 102 रन बनाए थे.

द हंड्रेड लीग के लिए ट्रेंट रॉकेट्स का ताज़ा स्क्वाड

जो रूट, रिले मेरेडिथ, रोवमैन पॉवेल , राशिद खान , इमाद वसीम , एलेक्स हेल्स, लुईस ग्रेगरी, ल्यूक वुड, टॉम बैंटन, जॉन टर्नर, सैम हैन, सैम कुक, केल्विन हैरिसन, जॉर्डन थॉम्पसन, एडम लिथ, ओली रॉबिन्सन, टॉम अलसोप.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी

rashid khan Gujarat Titans GT IPL 2025 The Hundred league