Gujarat Titans: 22 मार्च से आईपीएल 2024 के 17वें संस्करण का आगाज़ होने जा रहा है, जिसके लिए सभी 10 फ्रेचाइंजियां अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं. इस बार सभी टीमों का बैलेंस बराबर माना जा रहा है. इस लिहाज़ से टूर्नामेंट में काटे की टक्कर होने की संभावनाएं जताई जा रही है. साल 2022 का खिताब अपने नाम नाम करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. हार्दिक पंड्या के ट्रेड होने के बाद इस बार शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर वुमेंस प्रीमियर लीग का भी आगाज़ हो चुका है. टूर्नामेंट के बीच में ही गुजरात जायंट्स का अहम खिलाडी बाहर हो गया है.
बाहर हुआ ये खिलाड़ी
वुमेंस प्रीमियर लीग में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन सीज़न के बीच में ही गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम की अहम बल्लेबाज़ हरलीन देओल (Harleen Deol) चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर हो गई हैं. अनुभवी बल्लेबाज़ का बीच सीज़न इस तरह बाहर होना टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. कप्तान बेथ मूनी की अगुवाई वाली इस टीम को अब हरलीन की गैरमौजूदगी में दूसरा विकल्प तलाश करना पड़ेगा.
ऐसा रहा था हालिया प्रदर्शन
हरलीन देओल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक गुजरात जायंट्स के लिए 3 मुकाबले में भाग लिया था. पहले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ हरलीन ने 22 रनों की पारी खेली थी. वहीं सीज़न के अपने आखिरी मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ने 18 रन जोड़े थे. देखना दिलचस्प होगा की कप्तान हरलीन की जगह किस बल्लेबाज़ को अंतिम एकादश में शामिल करती हैं.
निराश रहा है अब तक का सफर
गुजरात जायंट्स की बात करें तो वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में टीम का सफर अब तक बेहद ही निराश जनक रहा है. जायंट्स ने अब तक खेले गए 5 मैच में केवल 1 ही मुकाबला अपने नाम कर पाई है. टीम को 4 मैच मे निराशा हाथ लगी है. अंक तालिका में टीम 2 अंक के साथ आखिरी पायदान पर मौजूद है. चार नंबर पर 4 अंक के साथ यूपी वॉरियर्स है. तीसरे नंबर पर आरसीबी 6अंक के साथ मौजूद है. 2 नंबर पर मुंबई इंडियंस 8 अंक के साथ, जबकि पहले स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स 8 अंक के साथ विराजमान है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो
ये भी पढ़ें: UP को रौंदकर मुंबई ने लगाई छलांग, तो RCB की राह में अड़ गई टांग, अब इन 2 टीमों का फाइनल खेलना तय!