बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस से अलग होने जा रहे हैं Shubman Gill, ये विदेशी खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Shubman Gill: गुजरात शुभमन गिल (Shubman Gill) को रिलीज कर सकता है। साथ ही किसी विदेशी खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Gujarat Titans ,  Shubman Gill ,  ipl 2025

Shubman Gill: शुभमन गिल 2024 में पहली बार किसी टीम की लीडरशिप की भूमिका में नजर आए थे। हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2024 में अपनी टीम की कमान सौंपी थी। लेकिन पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाली गुजरात का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा। 

टीम इस बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। अब आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। लेकिन इससे पहले गिल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक गुजरात युवा खिलाड़ी को रिलीज कर सकता है। साथ ही किसी विदेशी खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

Shubman Gill छोड़ सकते हैं गुजरात का साथ 

 Gujarat Titans ,  Shubman Gill ,  ipl 2025

दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटंस के कैंप शुभमन गिल (Shubman Gill )और राशिद खान के बीच रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी को लेकर चर्चा चल रही है। मशहूर पत्रकार रोहित जुगलान के मुताबिक, जीटी में राशिद को अपना नंबर वन खिलाड़ी बनाए रखने को लेकर चर्चा चल रही है।

राशिद खान होंगे पहले रिटेन खिलाड़ी 

 Gujarat Titans ,  Shubman Gill ,  ipl 2025

अगर जीटी राशिद खान को पहले खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करती है तो अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। साथ ही शुभमन गिल  (Shubman Gill ) भी मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है, जिसके मुताबिक पहले खिलाड़ी को 18 , दूसरे को 14, तीसरे को 11, चौथे और पांचवें को क्रमश: 18 और 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाएगा।

नीलामी में दिख सकते हैं गिल

ऐसे में किसी भी टीम के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना तार्किक रूप से संभव नहीं है। क्योंकि कुल पर्स वैल्यू 120 करोड़ है। अगर जीटी  की बात करें तो अगर टीम दूसरे नंबर पर शुभमन गिल को रिटेन करती है तो उन्हें 14 करोड़ मिलेंगे। हालांकि,गुजरात उन्हें नंबर एक पर रिटेन करेगी क्योंकि वह युवा स्टार खिलाड़ी हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो इस बात की पूरी संभावना है कि गिल मेगा नीलामी में नजर आएंगे।

 ये भी पढ़िए : RCB नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन टीम में जाने वाले हैं KL Rahul, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

 

shubman gill Gujarat Titans IPL 2025