संन्यास की कगार पर खड़े इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, 5.80 करोड़ की कीमत पर आशीष नेहरा ने खेला दांव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
संन्यास की कगार पर खड़े इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, 5.80 करोड़ की कीमत पर Ashish Nehra ने खेला दांव

Ashish Nehra: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 2022 में पहली बार IPL का हिस्सा बनी थी. तब किसी ने नहीं सोचा था किस सिर्फ 2 साल में ये टीम लीग की मजबूत और बड़ी टीमों में शुमार हो जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ. गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब जीता और फिर IPL 2023 का फाइनल खेला.

गुजरात की इस सफलता में टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का बड़ा योगदान रहा है. आईपीएल 2024 के  लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में भी आशीष ने एक बड़ा दांव खेला है.

इस सीनियर खिलाड़ी पर खर्च किए 5.80 करोड़

Umesh Yadav Umesh Yadav

19 दिसंबर को दुबई में हुई आईपीएल 2024 के लिए नीलामी में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को अपने पाले में किया. उमेश यादव के लिए हैदराबाद ने बोली की शुरुआत की और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस खिलाड़ी के लिए जोरदार बिडींग वॉर चली लेकिन नेहरा शायद यादव को खरीदने का मन बना चुके थे और यही वजह रही कि 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले उमेश के लिए 5.80 करोड़ खर्च किया. बता दें कि उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार विश्व टेस्ट चैंपियशिप 2023 का फाइनल खेला था.

Ashish Nehra ने बनाई गुजरात की तिकड़ी

Ashish Nehra Ashish Nehra

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भारतीय टीम के बड़े और सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इसलिए उन्हें पता है कि मैच जीतने के लिए गेंदबाजों की कितनी अहमियत है. इसलिए वे गुजरात टीम की गेंदबाजी में रफ्तार के साथ अनुभव को भी तवज्जो देते हैं. टीम में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा पहले से ही हैं और अब उमेश यादव (Umesh Yadav) को जोड़कर उन्होंने गुजरात की गेंदबाजी को और धारदार बना दिया है. बता दें कि नेहरा शमी, उमेश और मोहित के साथ खेल चुके हैं.

IPL करियर

Umesh Yadav Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) का IPL करियर लंबा और बेहतरीन रहा है. वे थोड़े मंहगे साबित होते हैं लेकिन विकेट निकालने में जरुर कामयाब होते हैं. कोलकाता, बैंगलोर और दिल्ली के बाद गुजरात के लिए खेलने जा रहे उमेश यादव ने IPL में 141 IPL मैचों में 136 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  RCB ने खरीदा स्टार्क से भी खतरनाक गेंदबाज, 11.50 करोड़ देकर जोड़ा अपने साथ, विराट को बनाएगा चैंपियन

ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया शिखर धवन को संन्यास दिलाने वाला खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में जगह होगी पक्की

umesh yadav ashish nehra Gujarat Titans IPL 2024 Auction