IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन समेत रिलीज किए 5 खिलाड़ी, रिंकू सिंह का दोस्त लिस्ट में शामिल

Published - 08 Aug 2023, 11:09 AM

IPL 2024 से पहले Gujarat Titans ने केन विलियमसन समेत रिलीज किए 5 खिलाड़ी, रिंकू सिंह का दोस्त लिस्ट म...

Gujarat Titans: IPL 2024 की तैयारी शुरु हो गई है. लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ का रिव्यू करना शुरु कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कोचिंग पैनल में बड़ा बदलाव किया है.

लखनऊ ने एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को, सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायन लारा की जगह डेनियल विटोरी को और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने माइक हेसन की जगह एंडी फ्लावर को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है. अब IPL 2022 की विजेता और IPL 2023 का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भी बड़ा बदलाव किया है.

केन विलियमसन को किया रिलीज

Kane Williamson
Kane Williamson

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया है. जीटी ने विलियमसन के IPL 2023 के पहले साइन किया था. सीजन के पहले मैच में वे खेल भी रहे थे लेकिन उसी मैच में वे इंजर्ड हो गए और पूरे टूर्नामेंट के साथ लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए. वे अभी भी रिकवरी कर रहे हैं और विश्व कप 2023 में उनका खेलना संदिग्ध है. इसी बीच गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

इन 4 खिलाड़ियों से भी करार खत्म

Dasun shanaka
Dasun shanaka

केन विलियमसन के अलावा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका, वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ, यश दयाल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी रिलीज कर दिया है. ओडियन स्मिथ और के एस भरत को IPL 2023 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था जबकि यश दयाल ने 5 और दासुन शनाका ने 3 मैच खेले थे.

रिलीज का बड़ा कारण

Gujarat Titans
Gujarat Titans

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) एक बेहद संतुलित टीम है. इस टीम में ओपनिंग, मध्यक्रम बल्लेबाजी, फिनिशर, तेज और स्पिन गेंदबाजी, विकेटकीपिंग हर रोल में एक से ज्यादा विकल्प हैं इसलिए इन खिलाड़ियों को एडजस्ट कर पाना और सभी को मौका दे पाना मैनेजमेंट के लिए मुश्किल हो रहा था. ये एक बड़ी वजह है कि मैनेजमेंट ने इन्हें रिलीज करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- भारतीय दिग्गज ने अचानक संन्यास से लिया यू-टर्न, पहले टीम इंडिया से लिया रिटायरमेंट, अब फिर की वापसी

Tagged:

kane williamson Gujarat Titans
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.