हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने अब तक 10 में से 7 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाल ही में हुए मैच में टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की है। इस बीच गुजरात की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उनका एक स्टार खिलाड़ी आईपीएल के बीच में ही अपने वतन लौट गया है। आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी
आईपीएल के बीच गुजरात को लगा बड़ा झटका
दरअसल, आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बीच में ही गुजरात टाइटंस को छोड़कर अपने देश वापस जा रहे हैं। बता दें कि आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 9 मई से शुरू हो रही है। लिटिल बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड की टीम का हिस्सा हैं, जो उन्हें एक हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर रखेगी। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वह फिर से गुजरात टीम से जुड़ सकते हैं। आईपीएल के बीच में ही उनके जाने से गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। वह गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आयरलैंड के लिए सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है। अगर आयरलैंड इस श्रृंखला में बांग्लादेश को 3-0 से हरा देता है, तो वह सीधे 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा। अगर टीम एक भी मैच हारती है तो उसे जिम्बाब्वे में होने वाला विश्व कप क्वालीफायर खेलना होगा। बता दें कि बांग्लादेश पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था जोशुआ लिटिल
गौरतलब हो कि गुजरात टाइटंस ने 23 साल जोशुआ लिटिल को 4.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। लिटिल ने आईपीएल में अब तक 8 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है।