IPL 2024: नेहरा ने 30.30 करोड़ लुटाकर ऑक्शन में की दिल खोलकर शॉपिंग, तैयार की खतरनाक टीम, ये 12 खिलाड़ी जिताएंगे टीम को दूसरी ट्रॉफी!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Auction

मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में एक बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने किफायती खरीदारी की। ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपने पर्स में सबसे ज्यादा रकम के साथ उतरी थी। जिसके चलते जीटी ने खिलाड़ियों को खरीदने में किसी भी तरह ही हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

गुजरात (Gujarat Titans) ने खिलाड़ियों पर पैसे खर्च करते हुए अपने सारे स्लॉट भर दिए। टीम ने नीलामी में 30 करोड़ से भी ज्यादा की खरीदारी की। इस दौरान उसका सबसे महंगा खिलाड़ी 10 करोड़ रुपए का रहा। चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस की टीम कैसी नजर आ रही है और फ्रेंचाइजी की जेब में अब कितने पैसे बचे हैं…

IPL 2024 Auction में इन खिलाड़ियों खेला Gujarat Titans ने दांव

ipl 2024 auction

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में गुजरात टाइटंस ने कुल आठ खिलाड़ियों को खरीद अपने खेमे में शामिल किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्पेन्सर जॉनसन गुजरात टाइटंस की सबसे महंगे खिलाड़ी रहें। उन्हें ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर शाहरुख खान और तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी करोड़ों रुपए देकर गुजरात टाइटंस ने खरीदा। ऑक्शन में 30.30 करोड़ खर्च कर देने के बाद टीम के पर्स में 7.85 करोड़ रुपए बचे हैं। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खेमे में 17 भारतीय और आठ विदेशी खिलाड़ी मौजूद होंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IPL 2024 Auction से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Shubman-Gill IPL WEB (2)

बात की जाए गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की तो शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर. साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी ने टीम से जोड़े रखा। हालांकि, अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या को उसने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया, जिसके बदले में एमआई ने जीटी को पैसे दिए।

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी

publive-image

आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने दो विदेशी और छह भारतीय खिलाड़ी खरीदें। फ्रेंचाइजी ने अजमतुल्लाह ओमरजाई (50 लाख रुपये), उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सूथर (20 लाख रुपये), स्पेनसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये) और रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये) को ऑक्शन में खरीद टीम में शामिल किया।

Gujarat Titans के लिए हार्दिक पंड्या की कमी पूरा करेगा ये ऑलराउंडर? 

आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर की तलाश में थी, जोकि पूरी नहीं हो सकी। लेकिन आज़मातुल्लाह ओमरजाई को खरीद उसने इस कमी को पूरी करने की कोशिश की। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस अपना खजाना खाली करना चाहता था, मगर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ देकर बाजी मार ली।

इसके बाद गुजरात टाइटंस ने जोशुआ लिटल पर दांव खेला। स्पेन्स जॉनसन, उमेश यादव और कार्तिक त्यागी को अपने गेंदबाजी विभाग में शामिल किया। इसके अलावा शाहरुख खान को हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया।

ऑक्शन में कितने पैसे खर्च किए?

30.30 करोड़

GT के लिए मौजूदा पर्स वेल्यू कितनी है?

7.85 करोड़

रिटेन्शन के लिए कितनी रकम की खर्च?

61.85 करोड़

भारतीय-विदेश खिलाड़ी कितने?

17 भारतीय खिलाड़ी और आठ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा होंगे।

नीलामी में खरीदा: अजमतुल्लाह ओमरजाई (50 लाख रुपये), उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सूथर (20 लाख रुपये), स्पेनसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये)।

रिटेन किए हुए खिलाड़ी: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर. साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ashish nehra shubman gill Gujarat Titans IPL 2024 IPL 2024 Auction