CSK के इस खिलाड़ी पर Ashish Nehra ऑक्शन में खेलेंगे दांव,फ्रेंचाइजी में लाने के लिए कोई भी सौदा करने को हैं तैयार

गुजरात टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी देखी गई थी, इसलिए गुजरात के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) उस खिलाड़ी को लेने की चाल चल सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी? आइए जानते हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
 gujrat titans, ashish nehra,  mustafizur rahman,  ipl 2025

Ashish Nehra: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। मेगा ऑक्शन में हर टीम का एक टारगेट खिलाड़ी होगा, जिसे वो किसी भी कीमत पर नीलामी में लेना चाहेगी। ऐसा ही एक खिलाड़ी है, जिसे IPL 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स खरीदना चाहेगी। क्योंकि वो काफी अनुभवी है और पिछले सीजन में गुजरात टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी देखी गई थी, इसलिए गुजरात के कोच आशीष नेहरा उस खिलाड़ी को लेने की चाल चल सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी? आइए जानते हैं

CSK के इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकते हैं Ashish Nehra

 gujrat titans, ashish nehra,  mustafizur rahman,  ipl 2025

आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टारगेट कर सकती है। पूरी संभावना है कि कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) मेगा ऑक्शन में उन पर दांव लगाने वाले हैं। इसकी वजह रहमान का पिछले सीजन में प्रदर्शन और IPL में उनका अनुभव है।

 आपको बता दें कि गुजरात की टीम में कई होनहार प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। लेकिन पिछले सीजन में देखा गया था कि इस टीम में कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है। यही एकमात्र कारण है कि टीम रहमान को टारगेट कर सकती है। क्योंकि पिछले साल रहमान का फॉर्म शानदार रहा था और वे अनुभवी हैं।

मुस्तफिजुर रहमान एक अनुभवी गेंदबाज 

 gujrat titans, ashish nehra,  mustafizur rahman,  ipl 2025

पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज ने 9 मैचों में 27 की औसत और 9 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट लिए थे। आंकड़े बताते हैं कि वे काफी अच्छे थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया है।

ऐसे में चेन्नई के पास एक RTM है, जिसका इस्तेमाल कर वह अपने पुराने खिलाड़ी को वापस ला सकती है। लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि वह उन्हें फिर से ले। वह RTM का इस्तेमाल कर दीपक चाहर को ला सकती है, इसलिए नीलामी में बांग्लादेश के गेंदबाजों को जोड़ने में आशीष नेहरा (Ashish Nehra)को कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी।

मुस्तफिजुर रहमान का हालिया फॉर्म 

गौरतलब है कि बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में बेहद शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट लिए। उनका यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब आईपीएल की मेगा नीलामी होने वाली है। अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 57 मैच खेले हैं और 28 की औसत और 8 की इकॉनमी से कुल 61 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए: रोहित-विराट से भी इस पहले इस युवा खिलाड़ी का कटेगा टेस्ट टीम से पत्ता, Gautam Gambhir को दे रहा है बड़ा धोखा

 

IPL 2025 ashish nehra MUSTAFIZUR RAHMAN Gujrat Titans