IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक इस गेंदबाज पर लगा बैन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक इस गेंदबाज पर लगा बैन

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की विजेता और 2023 का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को IPL 2024 के पहले बड़े बड़े झटके लग रहे हैं. अगले सीजन से पहले जहां टीम के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं तो वहीं अब टीम के इस अहम गेंदबाज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो टीम की परेशानियों को बढ़ाने वाली है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

इस गेंदबाज पर लगा बैन

Noor Ahmad Noor Ahmad

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) पर एक साल का बैन लगा दिया है. अहमद पर आईएल T20 लीग में बैन लगाया गया है. नूर पर लीग के अनुशासन को तोड़ने का आरोप है.

रिपोर्ट के मुताबिक नूर अहमद ILT20 लीग के पहले सीजन में शारजाह वॉरियर्स का हिस्सा थे. टीम ने अगले सीजन के लिए उन्हें एक्सटेंश की पेशकश की लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसकी शिकायत टीम मैनेजमेंट ने ILT20 मैनेजमेंट से की. शारजाह वॉरियर्स और नूर अहमद की बात सुनने के बाद मैनेजमेंट ने नूर को दोषी पाया और उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया.

20 महीने का लगने वाला था बैन

Noor Ahmad Noor Ahmad

रिपोर्टों के मुताबिक ILT20 मैनेजमेंट नूर अहमद (Noor Ahmad) पर 20 महीने का बैन लगाने वाली थी लेकिन शारजहां वॉरियर्स के साथ कांट्रैक्ट करते समय वे नाबालिग (18 साल से कम) थे और उन्हें उनके एजेंट ने कांट्रैक्ट की सही और वास्तिवक जानकारी नहीं दी थी. इसी वजह से 20 महीने की जगह उनपर 12 महीने का ही बैन लगाया गया. नूर इस लीग में 2025 में नजर आ सकते हैं.

IPL 2024 नहीं होगा प्रभावित

Noor Ahmad Noor Ahmad

ILT20 मैनेजमेंट द्वारा नूर अहमद (Noor Ahmad) पर लगाए गए बैन से उनका IPL 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलना प्रभावित नहीं होगा. वे इस लीग में अपनी स्पिन का जादु दिखाते हुए दिखेंगे. राशिद खान के बाद अफगानिस्तान टीम के दूसरे सबसे प्रभावी स्पिनर के रुप में उभर रहे नूर ने IPL 2023 के 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे. वे 6 अंतराष्ट्रीय टी 20 में 5 और 9 अंतराष्ट्रीय वनडे में 8 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद अब मोहम्मद शमी से दूसरी शादी रचाने जा रही हैं सानिया मिर्जा! सामने आई चौंकाने वाली वजह

ये भी पढ़ें- ‘मुझे रिप्लेस करने वाला कोई नहीं..’, खुद को सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता है ये खिलाड़ी, दिया सनसनीखेज बयान 

Noor Ahmad Gujarat Titans ILT20 IPL 2024