संन्यास की उम्र में चमकी इस भारतीय खिलाड़ी की किस्मत, IPL 2024 ऑक्शन में 20 मिनट में बन गया करोड़पति

author-image
Nishant Kumar
New Update
संन्यास की उम्र में चमकी इस भारतीय खिलाड़ी की किस्मत, IPL 2024 ऑक्शन में 20 मिनट में बन गया करोड़पति

IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन मार्च के अंत में शुरू होने जा रहा है. हाल ही में दुबई में इस सीजन के 77 खिलाड़ियों की सफल नीलामी हुई. इस दौरान विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. सिर्फ विदेशी खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कुछ घरेलू युवा खिलाड़ियों को भी टीमों ने भारी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा.

इस बीच आशीष नेहरा की कोचिंग वाली गुजरात टाइटंस ने नीलामी के दौरान एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी पर दांव लगाया, जो रिटायरमेंट की कगार पर खड़ा है. खास बात ये रही कि गुजरात ने इस खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये देकर अपने साथ शामिल किया . आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस ने इस खिलाड़ी को खरीदा

Umesh Yadav

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि उमेश यादव हैं. मालूम हो कि गुजरात टाइटंस ने इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2024 (IPL 2024) नीलामी 5.80 करोड़ रुपये की कीमत पर अपने साथ  शामिल किया है. संन्यास की कगार पर खड़े 36 साल के तेज गेंदबाज उमेश के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है.

नीलामी के दौरान जब तेज गेंदबाज का नाम सामने आया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछला सीजन बेहद खराब रहा था. इसके चलते केकेआर ने तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया.

टीम इंडिया से कट चुका पता

Umesh Yadav

खराब प्रदर्शन के कारण उमेश यादव को टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया है. तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था. इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इसके बाद टीम इंडिया से उनका पत्ता कट गया.  इसके बाद टीम प्रबंधन ने उमेश की जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना शुरू कर दिया है.

इसके अलावा सफेद गेंद फॉर्मेट में वह लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उमेश ने 2018 के बाद से वनडे और 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. लेकिन इन चीजों के बाद गुजरात की टीमों ने एक बार फिर गेंदबाज पर भरोसा जताया, इसलिए उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024)  की नीलामी में उमेश को खरीद लिया.

उमेश यादव का आईपीएल प्रदर्शन

2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले 36 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, जिसमें तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. अपनी गति और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले उमेश की सबसे तेज़ गेंद 152.5 किमी/घंटा थी.  इसके अलावा अगर आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 141 मैचों में 136 विकेट लिए हैं. वह टूर्नामेंट के 13वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

ये भी पढ़ें :  T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, हार्दिक के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

umesh yadav Gujarat Titans IPL 2024 IPL 2024 Auction