IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने डेब्यू सीजन में ही दुनिया की सबसे कठिन टी20 लीग की ट्रॉफी हासिल कर इतिहास रच दिया है। 29 मई की रात को राजस्थान रॉयल्स को निर्णायक मुकाबले में 7 विकेटों से करारी हार थमाते हुए गुजरात ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है। कप्तान हार्दिक पाण्ड्या और उपकप्तान राशिद खान के अलावा टी20 फॉर्मेट के बड़े नामों की गैर मौजूदगी में गुजरात टाइटंस ने ये अद्भुत कारनामा कर दिखाया है।
क्योंकि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों का खजाना था। जिन्होंने बड़े मौकों पर मैच विनिंग परफॉरमेंस देकर हार्दिक पाण्ड्या की टीम को विजेता बनाया है। गुजरात ने इस साल भारतीय क्रिकेट को भविष्य के 3 ऐसे सुपरस्टार दिए हैं जो भविष्य में इंडियन क्रिकेट का नाम पूरे विश्व में गौरान्वित करने का दम रखते हैं।
1. साईं सुदर्शन
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन और खेलने के अंदाज से सभी को प्रभावित किया है। 20 वर्षीय साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने ऑक्शन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम मे शामिल किया था। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखा चुके सुदर्शन ने आईपीएल के मंच पर भी अपने हुनर का लौहा मनवाया।
शुरुआती कुछ मैचों में साई सुदर्शन को मौके नहीं मिल रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें टीम में शामिल किया गया साई ने दोनों हाथों से तोहफे को कुबूल किया। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 36 के लाजवाब औसत के साथ 145 रन बनाए हैं, जिसमें से उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 68 रन का है, वो भी ऐसे मौके पर आया था जब टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो रहा था।
2. यश दयाल
आईपीएल 2022 में भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की बाढ़ सी आई हुई थी। जिसमें से सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के यश दयाल (Yash Dayal) की चर्चा हुई है। परिवार की तंग परिस्थिति से जूझते हुए दयाल ने अपना क्रिकेट खेलने का सपना पूरा किया और दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग में अपना परचम लहराया। शुरुआती ओवर में यश दयाल की घातक तेज गेंदों के आगे विश्व स्तरीय बल्लेबाज भी चकमा खा रहे थी।
विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी सीजन से गजब लय में चल रहे यश दयाल की काबिलियत पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भरोसा जताते हुए 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए अपने साथ जोड़ा था। हालांकि शुरुआती मैचों में चोट के चलते प्लेइंग एलेवन से बाहर बैठने को मजबूर हुए इस खिलाड़ी ने अपने आगमन के साथ ही हलचल मचा दी है। आईपीएल 2022 में यश दयाल ने 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए।
3. आर. साईं किशोर
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों में अगला नाम आर साई किशोर (R.Sai Kishore) का है। भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपना सिक्का जमा चुके किशोर को ऑक्शन में 3 करोड़ की मोटी रकम देकर गुजरात ने अपने साथ जोड़ा था। लंबे कद के बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को भले ही फ्रेंचाइजी आधा सीजन खत्म होने के बाद प्लेइंग एलेवन में लेकर आई थी।
लेकिन आर साई किशोर ने हर मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना बेस्ट दिया है। आईपीएल 2022 में किशोर ने 5 मैचों में 7.6 के लाजवाब इकोनोमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 16 का रहा है, जो कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।