गुजरात को हार्दिक पांड्या की नहीं बल्कि इस प्लेयर की खल रही है कमी, मोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
गुजरात को Hardik Pandya की नहीं बल्कि इस प्लेयर की खल रही है कमी, Mohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा 

Mohit Sharma: गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल विंडो के तहत IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियस में शामिल हो गए. पांड्या के चले जाने के बाद फ्रेंचाइजी ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया . गिल को कप्तानी करने का कोई खास अनुभव नहीं है. जिसकी वजह से गुजरात को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच मिली हार के बाद तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने बताया कि उनकी टीम को हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि इस धुरंधर खिलाड़ी की सबसे ज्यादा कमी खल रही है.

Mohit Sharma ने बताया इस प्लेयर की खल रही है कमी

  • IPL 2024 का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
  • इस मैच में सबसे सफल गेदंबाजी करने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुजरात की खराब गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है.

''किसी भी टीम को शमी जैसे गेंदबाज की कमी खलेगी और आप उनकी भरपाई किसी अन्य खिलाड़ी से नहीं कर सकते. लेकिन चोट पर किसी का नियंत्रण नहीं है और आपको यह देखना होगा कि इसके साथ कैसे आगे बढ़ना है.''

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच अचानक इस धाकड़ खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, सामने आई बड़ी वजह  

मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से IPL 2024 से हुए बाहर

  • मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी और सीनियर गेंदबाजों में से एक है. उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही गुजरात ने साल 2022 में आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया.
  • जबकि पिछले साल फाइनल में पहुंचते हुए चेन्नई से रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस बार शमी GT का हिस्सा नहीं है वह बिना खेले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
  • इसके पीछे उनकी उनकी इंजरी है. उन्होंने हाल में ही सर्जरी कराई जो कि पूरी तरह सफल रही. शमी को इस चोट से उबरने में करीब 4-5 महीनों का समय लग सकता है.
  • फैंस इस साल शमी की धारदार गेंदबाजी को काफी मिस कर रहे हैं. उम्मीद करते ही की वह इस पूरी तरह फिट होकर IPL 2025 में दमदार वापसी करेंगे.

यह भी पढ़े: VIDEO: सीनियर्स का आदर-सत्कार भी भूल चुके हैं हार्दिक पांड्या, चरम पर है घमंड, अब LIVE मैच में की मलिंगा और पोलार्ड की बेइज्जती

Mohammed Shami hardik pandya Mohit Sharma CSK vs GT IPL 2024