10 लाख में भी ना बिकने वाली खिलाड़ी के पीछे नीलामी में भागी 3 बड़ी टीमे, 2 करोड़ की कीमत देकर आशीष नेहरा की टीम ने मारी बाजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
kashvee gautam, gujarat giants , wpl 2024 auction

WPL 2024 Auction: आगामी महिला प्रीमियर लीग सीज़न के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन मुंबई में हुआ.इस नीलामी में 30 जगहों के लिए 165 खिलाड़ी बोली लग रही हैं. इस दौरान नीलामी में तीन बड़ी टीमों ने एक खिलाड़ी में दिलचस्पी दिखाई है. खास बात ये थी कि इस खिलाड़ी का बेस प्राइस महज 10 लाख है. लेकिन अंत में ये खिलाड़ी अपनी कीमत से 20 गुना ज्यादा में बिकी . यानी 2 करोड़ रुपये की भारी कीमत में इस खिलाड़ी को खरीदा गया है. आइए पहले आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

WPL 2024 Auction में तीन टीमों ने इस खिलाड़ी में दिखाई दिलचस्पी

 kashvee gautam

इस साल महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024 Auction) में अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल युवा खिलाड़ी काशवी गौतम की नीलामी 2 करोड़ रुपये में हुई. सिर्फ 10 लाख. मूल कीमत के साथ आगे आईं काशवी को खरीदने में यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिलचस्पी दिखाई . शुरुआत में आरसीबी यूपी के साथ प्रतिस्पर्धा में आई. लेकिन जब युवा खिलाड़ी के लिए बोली की रकम 50 लाख रुपये से ज्यादा हो गई तो आरसीबी पीछे हट गई. लेकिन दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स की टीम काशवी गौतम को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही थी.

काशवी अपनी असली कीमत से 20 गुना ज्यादा कीमत पर बिकी

 kashvee gautam,

नतीजा यह हुआ कि गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच सीधी टक्कर हुई. इसके बाद काशवी गौतम की बोली की रकम 1.5 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. इस स्थिति में भी यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी पीछे हटने को तैयार नहीं थी. इस हिसाब से यूपी ने 1.90 करोड़ रुपये के लिए प्रतिस्पर्धा की. लेकिन आख़िरकार गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर काशवी गौतम को खरीद लिया. इस तरह काशवी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गईं. यानी 20 साल की तेज गेंदबाज काशवी गौतम की नीलामी (WPL 2024 Auction) असली कीमत से 20 गुना ज्यादा कीमत पर हुई है.

इस वजह से रही डिमांड

आपको बता दें कि काशवी गौतम का नाम 2020 में तब चर्चा में आया था, जब उन्होंने अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. काशवी ने चंडीगढ़ की कप्तानी करते हुए अरुणाचल प्रदेश टीम के सभी 10 विकेट लिए. इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दिया और 49 रन बनाए. इसके अलावा काशवी एसीसी इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं. उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई सीनियर महिला इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी में हैट्रिक भी ली थी. इसी वजह से महिला प्रीमियर लीग की नीलामी (WPL 2024 Auction)में उनकी काफी डिमांड रही.

बेस प्राइस- 10 लाख

मिलने वाली रकम- 2 करोड़

ख़रीदने वाली टीम- गुजरात जायंट्स

ये भी पढ़ें : WPL 2024: आशीष नेहरा के बिछाए बिसात में फंसी ये स्टार प्लेयर, बेहद सस्ती कीमत पर इस खूंखार खिलाड़ी को अपने खेमे में किया शामिल

ashish nehra Gujarat Giants WPL 2024 WPL 2024 Auction