IPL शुरू होने से पहले मच गया बवाल, हार्दिक की टीम ने फिट होने के बावजूद विदेशी खिलाड़ी को जबरदस्ती निकाला बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik Pandya की टीम ने IPL से पहले खेला घटिया खेल, विदेशी खिलाड़ी को जबरदस्ती निकाला बाहर

Hardik Pandya: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था. फैंस बड़ी बेसब्री से इस लीग का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका यह इंतजार चंद घंटों के बाद खत्म हो जाेगा. जी, हां इस लीग का पहला मुकाबला शनिवार यानि 4 मार्च को गुजरात जाएंट्स का सामना हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाएगा.

लेकिन इस मैच से पहले बुरी खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फ्रेंचाइंजी वाली गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) अपनी टीम की एक खिलाड़ी के खिलाफ साजिश रचते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि महिला खिलाड़ी फीट होने का दांवा कर रही है.

हार्दिक की टीम ने इस महिला खिलाड़ी के साथ रची साजिश

WPL: Deandra Dottin ruled out, Gujarat Giants name Kim Garth as replacement | Cricket - Hindustan Times

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले मैच से पहले विवाद देखने को मिल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा हैं कि गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) टीम ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) इंजरी की वजह से विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर हो गई है.

उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किम गैरथ को चुन लिया गया है. जिस पर पर डॉटिन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा वह फीट है. उनके इस बयान के बाद फ्रेंचाइजी के पर उन्हें बाहर निकाले जाने पर फैंस द्वारा निशाना साधा जा रहा है.

बता दें कि 31 साल की डॉटिन की जगह ऑस्ट्रेलिया की 26 साल की ऑलराउंडर किम गैरथ को टीम में शामिल किया गया है. 2010 में डेब्यू करने वाली किम गैरथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैंय इसमें 762 रन बनाए हैं और 43 विकेट भी लिए हैं.

गुजरात मे नीलामी में इतने की लगाई थी वोली

Deandra Dottin stats, news, videos and records | West Indies players

गुजरात जाएंट्स ने महिला विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में डियांड्रा डॉटिन पर बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था. डॉटिन का बेस प्राइज 50 लाख रुपए था. जबकि गुजरात ने ऑक्शन में 60 लाख की में खरीदा था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गैरथ ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं.किम गैरथ का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था. वहीं अब डॉटिन की  गैर मैजदगी में गैरथ खेलते हुए खेलती हुई नजर आ सकती है.

यह भी पढ़े: अपने ही जिगरी दोस्त को अब किसी कीमत पर मौका नहीं देंगे रोहित शर्मा, बार-बार कटा रहा है टीम इंडिया की नाक

hardik pandya WPL 2023