इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच कुछ देर में हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होने वाला है. इससे पहले भी इस सीजन में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हो चुका है. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की थी. गुजरात को अभी तक इस सीजन में सिर्फ ऑरेंज आर्मी से हार का सामना करना पड़ा है. इस समय दोनों ही टीमें विजयरथ पर सवाल हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है. इस मुकाबले के आगाज से पहले GT vs SRH के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो जीटी-एसआरएच के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या-केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टॉस जीतकर GT vs SRH ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला
🚨 Toss Update 🚨@gujarat_titans have elected to bowl against @SunRisers.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/r0x3cHhUK0#TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/ewBEuQZC4Q
IPL 2022 का 40वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर टेबल टॉप बनना चाहेगी. इस समय अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है. तो वहीं 5 जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है.
हालांकि इस हाईवोल्टेज मैच के लिए शुरूआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए वानखेड़े स्टेडियम पर उतरे थे. इस दौरान सिक्का उछाला गया, जो GT vs SRH पक्ष में गिरा. इस दौरान कप्तान हार्दिका पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इस प्लेइंग के साथ उतरी है GT vs SRH
GT Playing XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
SRH Playing XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.