31 मार्च को आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई। किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हेनरिक क्लासेन भी फ्लॉप रहे। गुजरात के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को अपनी शिकंजे में कसे रखा। ऐसे में फैंस उनके प्रदर्शन से काफी खुश हुए और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) की टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई।
GT vs SRH: हैदराबाद ने बनाए 162 रन
- इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) को चुनौती दी।
- टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
- आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले हेनरिक क्लासेन का बल्ला भी शुभमन गिल की सेना के खिलाफ खामोश रहा। हैदराबाद की ओर से सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा, जोकि अभिषेक शर्मा ने बनाए।
- मयंक अग्रवाल ने 16 रन, ट्रेविस हेड ने 19 रन और एडन मार्करम ने 17 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन 13 गेंदो पर 24 रन बनाकर आउट हुए। 13.4 ओवर में राशिद खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा।
गुजरात के गेंदबाजों की हुई तारीफ
- मुंबई इंडियंस के खिलाफी अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से इस मैच में काफी उम्मीदें थी। लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने इन पलक झपकते ही इन खिलाड़ियों को आउट कर दिया।
- ऐसे प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) की 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 162 रन बनाकर में कामयाब रही। गुजरात टाइटंस की ओर से अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, उमेश यादव और नूर अहमद ने एक-एक विकेट झटकी। दर्शन नालकंडे को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। जबकि मोहित शर्मा ने सार्वधिक तीन विकेट हासिल किए।
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) की खराब हालत देखे फैंस ने टीम की खूब खिल्ली उड़ाई और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर किए। दूसरी ओर, गुजरात के गेंदबाजों की खूब वाहवाही हुई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
GT vs SRH: फैंस ने उड़ाई हैदराबाद की खिल्ली
Tu hoga Klaasen main bhi Rashid Khan......#GTvsSRH #SRHvsGT #IPL2024 pic.twitter.com/E7tn04Dj9S
— 𝚂𝚊𝚛𝙺𝚊𝚛 👑 (@MustbeSarkar) March 31, 2024
https://twitter.com/RahulJa76375973/status/1774391599960920113
😭😭😭#GTvsSRH pic.twitter.com/vjwikD9ZbC
— Divyam (@Divyam_kanwal) March 31, 2024
#GTvsSRH pic.twitter.com/So4EV0ZqRT
— कृष्णं सदा सहायते ✨ ( Fan Account ) (@ms_creationsx) March 31, 2024
Klassen DEPARTSS🔥🫡
— rohitop.btc (@BtcRohitop) March 31, 2024
Rashid khan strikes. Bowled out🤯$BLOCK $PARAM $EVERY @JoinEveryworld #GTvsSRH #amici23 #IPL24
King Khan ❤️ #GTvsSRH
— Debashish Sarangi (@Plumb_infront) March 31, 2024
Gt ke samne koi nahi bol sakta #GTvsSRH
— Jayan Thakor ( मोदीजी का परिवार ) (@JAYAN_THAKOR_) March 31, 2024
Hello Klassen SRH fans.. remember the name #RashidKhan... #GTvsSRH
— 🆒βi 🅰shed β🅰ant❗️ (@biasedbanti) March 31, 2024
GT bowling is not same as MI bowling lineuppic.twitter.com/decpOABE6s
Rashid Khan 👏👏#GTvSRH https://t.co/To3tttdKXC pic.twitter.com/9mclKbs12B
— Sangaman (@sangamansm) March 31, 2024
Rashid khan taking revenge 🔥 pic.twitter.com/g2vqiHJ0pU
— ً (@DSK247g) March 31, 2024
Rashid khan taking revenge 🔥 pic.twitter.com/g2vqiHJ0pU
— ً (@DSK247g) March 31, 2024