GT vs SRH मैच के दौरान दिखी 2 नई मिस्ट्री गर्ल्स कौन हैं? सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने मचाई हलचल
Published - 28 Apr 2022, 03:41 PM

IPL 2022: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच 27 अप्रैल की रात को लीग के 15वें सीजन का सबसे रोमांचक मैच खेला गया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चौके-छक्कों और धारदार प्रदर्शनी के बीच दो नई मिस्ट्री गर्ल्स को भी स्पॉट किया गया। जिन्होंने मैच में हो रही हलचल पर अपने रिएक्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद सभी इन दोनों लड़कियों के बारे में जानने के बारे में उत्सुक है। तो चलिए इस लेख के जरिए हम आपको GT vs SRH मैच की मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में बताते हैं।
Splitsvilla में नजर आ चुकी है दोनों मिस्ट्री गर्ल्स
दरअसल, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान जिन 2 मिस्ट्री गर्ल्स को देखा गया था वो और कोई नहीं बल्कि स्प्लिट्सविला रीऐलिटी शो में भाग लेने वाली कैट क्रिस्टियन (Kat Kristian) और अवंतिका शर्मा (Avantika Sharma) थी। जो कि हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आई थी। मैच के दौरान उनके रिएक्शन को कैमरामैन से कैद किया। जिसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गौरतलब है कि कैट क्रिस्टियन और अवंतिका शर्मा को स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) के 13वें सीजन में देखा गया था।
On today's episode of "Cameraman's Shot Of The Day" https://t.co/Ee93CLw0Ey pic.twitter.com/VEYmYgmbcx
— Rushil (@rushilthefirst) April 27, 2022
GT vs SRH मैच में गुजरात ने दर्ज की थी हैरतअंगेज जीत
इसके साथ ही बात की जाए गुजरात और हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच हुए मैच की तो गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके चलते हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बोर्ड पर लगाए, लिहाजा टाइटंस को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए गुजरात 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को रोमांचक अंदाज में हासिल किया।
इस मैच को आईपीएल 2022 के सबसे रोमांचक मैच का तमगा दिया जा सकता है, क्योंकि हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर चुके थे। लेकिन अंत में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आक्रमकता से पलटवार करते हुए 24 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी ने हारी हुई बाजी गुजरात के नाम कर दी।
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 update GT vs SRH 2022 GT vs SRH IPL 2022 GT vs SRH Latest News GT vs SRH Latest Update GT vs SRH Latest