हैदराबाद की आंधी को रोकेंगे शुभमन या पैट कमिंस फिर बनेंगे अहमदाबाद के दुश्मन, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Published - 30 Mar 2024, 11:33 AM

GT vs SRH: हैदराबाद की आंधी को रोकेंगे शुभमन या पैट कमिंस फिर बनेंगे अहमदाबाद के दुश्मन, जानिए मैच स...

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के तीसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच भिड़ंत होने वाली है। रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद पैट कमिंस की टीम का मनोबल काफी मजबूत होगा, जबकि गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। लिहाजा, अब GT vs SRH मैच को जीतकर शुभमन गिल की टीम धमाकेदार वापसि करने की कोशिश करेगी।

GT vs SRH: कब होगी गुजरात और हैदराबाद के बीच भिड़ंत?

  • रविवार यानी 31 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच भिड़ंत होंगी।
  • गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। दोपहर साढ़े तीन बजे यह मैच (GT vs SRH) खेला जाएगा। यह मैदान सीजन के दूसरे मैच की मेजबानी करने जा रहा है।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होगी जंग

पैट कमिंस बनाम शुभमन गिल

  • अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान शुभमन गिल होंगे। उनका विकेट लेना पैट कमिंस की सेना के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। दरअसल, अगर वह कुछ देर भी इस मैदान पर टिक जाते हैं तो उन्हें बड़े रन बनाने से रोकना काफी मुश्किल हो जाता है।
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उनका शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजता है। यहां उन्होंने 13 पारियों में 63.6 की औसत से 700 रन बनाए हैं। इसलिए कप्तान पैट कमिंस उनका विकेट जल्द से जल्द लेने की कोशिश करेंगे।

राशिद खान बनाम हेनरिक क्लासेन

  • अगर गुजरात टाइटंस के खेमे में शुभमन गिल हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद के पास उनका तोड़ हेनरिक क्लासेन हैं। आईपील 2024 में उनका बल्ला आग उगलता नजर आ रहा है। मौजूदा सीजन में वह अब तक 53 छक्के जड़ चुके हैं।
  • इसके साथ वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें ग्राउंड के चारों तरफ छक्के-चौके बरसाते देखा गया है। वह टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। हालांकि, उन्हें पवेलीयन वापिस भेजने के लिए कप्तान शुभमन गिल राशिद खान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

GT vs SRH: पिच और मौसम का हाल

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हुई थी। इसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का दबदबा देखने को मिला। हालांकि, इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।
  • लेकिन पिछले मुकाबलों में धीमी गेंदबाज और स्पिनर्स ने कमाल किया है। इसलिए GT vs SRH मैच में गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकते हैं। गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आने की वजह से उनके लिए विकेट लेना आसान होता है। वहीं, टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
  • रविवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उच्च तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शाम को यह गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। वहीं, हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 23 फीसदी रहेगी। खिलाड़ियों को गर्मी के साथ-साथ भारत उमस का भी सामना करना पड़ेगा।

GT vs SRH: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

shubman gill IPL 2024 ipl GT VS SRH
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर