मैच हाईलाइट्स: 35 चौके-9 छक्के, 90 मिनट तक 1-1 रन को तरसा हैदराबाद, गिल-शमी के बूते प्लेऑफ़ में पहुंचा गुजरात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs SRH Match Highlights: 35 चौके-9 छक्के, 90 मिनट तक 1-1 रन को तरसा हैदराबाद, गिल-शमी के बूते प्लेऑफ़ में पहुंचा गुजरात

GT vs SRH Match Highlights: 15 मई को आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच ये भिड़ंत हुई। जिसका गवाह अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने आई हार्दिक पांड्या की टीम ने शुभमन गिल की शतकीय पारी की मदद से 189 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में एसआरएच ने 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए। परिणामस्वरूप, जीटी की 34 रनों से शानदार जीत हुई।

गुजरात टाइटंस ने की तेजतर्रार शुरुआत

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत तेज रही। जिसमें साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने मुख्य भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती छह ओवरों में टीम के लिए 78 रन बटोरे। इस दौरान ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरा। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने अभिषेक शर्मा के हाथों उन्हें आउट कराया। 6 ओवर के बाद 78/1।

मार्को यानसेन ने तोड़ी बड़ी साझेदारी

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय साझेदारी को तोड़ मार्को यानसेन ने हैदराबाद को एक बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लोए 147 रनों की अच्छी पार्ट्नर्शिप हुई। नटराजन ने साई का कैच पकड़ टीम को अहम सफलता दिलाई। बल्लेबाज ने चार चौके और एक छक्का जड़ 47 रन बनाए। 15 ओवर के बाद 154/2।

तीन ओवरों में गुजरात टाइटंस ने गंवाई तीन विकेट

साई सुदर्शन के आउट हो जाने के बाद गुजरात टाइटंस का बड़ा कोलैप्स देखने को मिला। टीम ने तीन ओवरों में 27 रन बनाते हुए तीन विकेट गंवाए। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक पांड्या, नटराजन ने डेविड मिलर और फ़ज़ल हक फ़ारूकी ने राहुल तेवतिया को आउट किया। 16वें से 18वें ओवर तक हर ओवर में विकेट गिरे।

शुभमन गिल ने जड़ शतक

publive-image

गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने 56 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़े। उनकी इस पारी की मदद से ही टीम 185 के पार का स्कोर खड़ा कर सकी। 19 ओवर के बाद 186/5।

भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया भौकाल

GT vs SRH Match Highlights

20वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार का भौकाल देखने को मिला। इस ओवर में उन्होंने कुल चार विकेट हासिल किए। हालांकि, एक रन आउट रहा है। पहली गेंद पर शुभमन गिल, दूसरी गेंद पर राशिद खान और पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी आउट हुए। तीसरी गेंद पर भुवी ने नूर अहमद को रन आउट किया। ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी बिना खाता पवेलियन लौटे।हार्दिक पांड्या 8 रन और डेविड मिलर 3 रन बनाकर आउट हुए। दसून शनाका 9 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, शुभमन गिल की 101 रन की पारी के बूते जीटी ने 188 रन बनाए।

पावरप्ले में बिखरी सनराइज़र्स हैदराबाद

189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही टीम को बैकफुट पर धकेल दे दिया। अनमोलप्रीत सिंह (0.5 Over), अभिषेक शर्मा (1.4 Over), राहुल त्रिपाठी (2.1 Over) और एडेन मार्करम (4.2 Ove) का विकेट गिरा। अनमोल और अभिषेक ने 5-5 रन बनाए, जबकि राहुल और एडेन के खाते में क्रमशः 1 और 10 रन दर्ज हुए। सिंह, मार्करम और त्रिपाठी का विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहा। यश दयाल का शिकार शर्मा बने। 6 ओवर के बाद 45/4।

मोहित शर्मा ने बिखेरा अपनी गेंदबाजी का जलवा

GT vs SRH Match Highlights

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंदबाजी का जादू देखने को मिला। उन्होंने कुल तीन विकेट अपने नाम की। सातवें ओवर में संवीर सिंह (7) और अब्दुल समद (4) को पवेलियन के लिए रवाना किया। नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसेन (3) को हार्दिक पांड्या के हाथों आउट कराया।

गुजरात टाइटंस की हुई जीत

गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। हेनरिक क्लासेन के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। उन्होंने 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। लिहाजा, खराब बल्लेबाजी के चलते टीम ने 34 रन से मैच गंवा दिया।

IPL 2023 GT vs SRH 2023