साई सुदर्शन ने सूर्या से छीनी ऑरेंज कैप, किया पर्पल कैप गुजरात के गेंदबाज का कब्जा , देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट
Published - 02 May 2025, 11:43 PM | Updated - 02 May 2025, 11:46 PM

Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 38 रन से करारी हार का स्वाद चखा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हैदराबाद सिर्फ 186 रन ही बना सकी। इस मैच की समाप्ति के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है।
ऑरेंज कैप के टॉप 5 खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) पर कब्जा कर लिया है। सुदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 48 रन की बेमिसाल पारी खेली थी, जिसके बाद उनके इस सीजन 10 पारियों में 504 रन हो चुके हैं। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं।
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। सूर्या ने अब तक 11 पारियों में 475 रन बनाए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में 470 रन के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 10 पारियों में 465 रन की बदौलत चौथे पायदान पर मौजूद हैं। इसके अलावा विराट कोहली अब 10 पारियों में 443 रन की मदद से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

पर्पल कैप में किसका कब्जा
गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) पर अपना अधिकार जमा लिया है। कृष्णा ने सनराइजर्स हैदराबाद के 2 बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसके बाद उनके 19 विकेट हो चुके हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 10 पारियों में 18 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 11 पारियों में 16 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा नंबर चार और पांच पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज शामिल हैं। जहां चौथे पायदान पर नूर अहमद ने 15 विकेट के साथ कब्जा कर रखा है तो पांचवें स्थान पर खलील अहमद 14 विकेट के साथ मौजूद हैं।

Tagged:
Orange-Purple Cap Race Orange & Purple Cap Update GT VS SRH