GT vs SRH: शुभमन के आगे अभिषेक पड़े फीके, 225 के रनचेज में हैदराबाद का डब्बा गोल, 38 रन से जीता गुजरात
Published - 02 May 2025, 11:15 PM | Updated - 02 May 2025, 11:33 PM

Table of Contents
GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) को 38 रन के बड़े अंतर से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर की दमदार पारियों की बदौलत 224 रन बनाए थे। 225 रन का विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच (GT vs SRH) 20 ओवर में सिर्फ 186 रन की बना सकी। जीटी इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
अभिषेक की पारी गई बेकार

गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के द्वारा दिए गए 225 रन के विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने 27 गेंदों पर 49 रन की अच्छी शुरुआत दी। यहां से लग रहा था कि हैदराबाद एक बार फिर बड़े स्कोर को चेज करके बड़ा उलटफेर कर सकती है, लेकिन हेड के आउट होने के बाद एसआरएच (GT vs SRH) की रन गति पर एक दम से ब्रेक लग गया।
अभिषेक शर्मा का साथ देने आए ईशान किशन ने 17 गेदों पर 13 रन की धीमी पारी खेली। वहीं, अभिषेक शर्मा ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करके जीत की उम्मीद बनाए रखी थी, लेकिन 41 की गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट होने के बाद हैदराबाद (GT vs SRH) की वह उम्मीद भी चकनाचूर हो गई। इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने भी 18 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 127.77 का था।
जीटी की तिकड़ी ने करा कमाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 गेंदों पर 87 रन की ओपनिंग साझेदारी की। हालांकि, 23 गेंदों पर 48 रन बनाकर साई सुदर्शन अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को बुनना शुरू किया।
गिल और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 62 रन जोड़े। गिल ने हैदराबाद (GT vs SRH) के खिलाफ 38 गेंदों पर 76 रन ठोके तो बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर तेज तर्रार 22 रन का योगदान दिया जिसके दम पर गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 224/6 का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
हैदराबाद के गेंदबाजों का किया बुरा हाल
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला शुरुआत में कप्तान पैट कमिंस का अच्छा साबित होता लग रहा था लेकिन उनके गेंदबाजों ने उन्हें एक बार फिर निराश कर दिया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 48 रन खर्च कर दिए थे तो हर्षल पटेल के 3 ओवर में जीटी के बल्लेबाजों ने 41 रन ठोक दिए। वहीं, जीशान अंसारी ने 4 ओवर में 42 रन देकर एक सफलता हासिल की थी जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 4 ओवर में 40 रन लुटाकर एक विकेट अपने खाते में डाला। हैदराबाद (GT vs SRH) की ओर से जयदेव उनादकट सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया था।
ये भी पढे़ं- VIDEO: शुभमन गिल ने मैदान पर लगा डाली अंपायर की क्लास, विवादित OUT देने पर मैदान पर ही दिखा दी औकात!
ये भी पढे़ं- शुभमन गिल के साथ हुई नाइंसाफी, थर्ड-अंपायर से हो गई बड़ी गलती, वायरल तस्वीर से खुल गई पोल
Tagged:
GT VS SRH shubman gill abhishek sharma