GT vs SRH: गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात ने 15 मई की शाम को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद 34 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. वहीं गुजरात से मिली हार के बाद हैदराबाद प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई है. हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. गुजरात और हैदराबाद मैच से राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है आईए जानते हैंं भुवी और राशिद की बांडिंग के बारे में.
भुवी और राशिद की बांडिंग
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर गुजरात टायटंस के उपकप्तान राशिद खान (Rashid Khan) और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की है. ये दोनों खिलाड़ी जिस तरह फिल्ड पर गले मिले उससे पता चलता है कि इन दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है. दरअसल, राशिद खान (Rashid Khan) IPL 2022 से पहले हैदराबाद की तरफ से खेला करते थे. उसी समय से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और उनमे दोस्ती है जो अलग टीम में होने के बावजूद कायम है.
भुवी का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
हैदराबाद बेशक ये मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी के दौरान भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं बल्लेबाजी में भी 26 गेंदों पर 27 रन बनाए और पारी के दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर रहे. मोहित शर्मा की गेंद पर उनका कैच राशिद खान ने ही लिया था.
ऐसा रहा मैच का हाल
बात अगर मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइंटस ने शुभमन गिल के पहले आईपीएल शतक (101) की मदद से 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे. 189 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 154 रन बना सकी. मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा दोनों गेंदबाजों 4-4 विकेट लिए. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 64 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए.