David Miller: गुजरात टाइटंस ने सीजन (IPL 2024) के अपने तीसरे मैच में एसआरएच को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने गुजरात (GT vs SRH) को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को गुजरात ने 19. 1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर पा लिया. गुजरात जीत के हीरो रहे डेविड मिलर (David Miller) जिन्होंने छक्का लगाकर टीम को 7 विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई. गुजरात की 3 मैचों में दूसरी जीत है जबकि एसआरएच की 3 मैचों में दूसरी हार.
David Miller और सुदर्शन ने खेली शानदार पारी
- 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 36 रन जोड़े लेकिन 74 के स्कोर पर गिल के रुप में दूसरा विकेट गिरने के बाद गुजरात मुश्किल में थी.
- इसके बाद तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और डेविड मिलर (David Miller) 64 रन जोड़कर जीत की नींव तैयार कर दी.
- इसके बाद मिलर ने विजयशंकर के साथ 30 रन जोड़ टीम को जीत दिला दी. गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.
- डेविड मिलर 27 गेंदों में 44 रन बनाकर और विजय शंकर 11 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
- साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 45, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 36 और साहा ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए.
https://twitter.com/skull_88888/status/1774432132200591741
The most underrated player in IPL history David Miller, This guy deserves more hype. pic.twitter.com/1rqQH0eKrr
— Kevin (@imkevin149) March 31, 2024
Well Played Sai Sudarshan and David Miller 💪🏻 pic.twitter.com/2mUyTCtjAq
— . (@gavi_sznn) March 31, 2024
Mohit Sharma combined with David Miller, can outshine other teams in the tournament.#SRHvsGT
— Stunning Shivangi (@panditldki) March 31, 2024
David Miller 🔥💙😎 National
— हर्षित ( मोदी का परिवार) ⚡ (@Harshit7896493) March 31, 2024
We Are Here Tu Rule
44 Runs In 27 Balls With 162 Strike Rate 🥹❤️🔥🔥🔥 pic.twitter.com/v3q7UYLxyc
Jitega to Gujjubhai. very well played by David Miller and Titans. @ShubmanGill well deserved captaincy.
— Prarthana Rawal (@prarthanaRawal) March 31, 2024
This BIG man is Insane 👌🏿🔥#Davidmiller pic.twitter.com/YXoRgkQTeZ
— sai chowdary (@saiholicc) March 31, 2024
ये भी पढ़ें- मुंबई को रौंदने के लिए संजू सैमसन तैयार, इस खूंखार प्लेइंग-XI से कर सकते हैं वार, तय हो गई हार्दिक की हार!
असरहीन रही एसआरएच की गेंदबाजी
- 162 रन के छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी हैदराबाद की गेंदबाजी रक्षात्मक रही.
- गेंदबाज पारी की शुरुआत में गुजरात को झटके देने में नाकाम रहे. कोई भी विकेट बिना रन जोड़े नहीं गिरा.
- ये हैदराबाद के लिए नकारात्मक रहा. कप्तान कमिंस ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट निकालते हुए टीम को बेहतर स्थिति में नहीं ला सका.
- शाहबाज अहमद, मयंक मार्कंडे और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिले.
एसआरएच का कोई बल्लेबाज 30 के स्कोर तक नहीं पहुँचा
- पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एसआरएच ने रनों का अंबार लगाते हुए 277 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया.
- लेकिन गुजरात की गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज नहीं चले. सेट होने के बाद बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवाया.
- अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद 29-29 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. क्लासेन ने 24 और शाहबाज अहमद ने 22 रन बनाए.
मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी
- कई साल तक भारतीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल से भी दूर रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा जब से गुजरात टाइटंस से जुड़े हैं उनका प्रदर्शन मैच दर मैच और साल दर निखरता जा रहा है.
- इस मैच में भी उन्होंने एसआर को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.
- मोहित ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. शर्मा ने अभिषेक शर्मा , शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया.
- बहेतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
TAKE A BOW, MOHIT SHARMA...!!! 💥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2024
3/25 against SRH at the Narendra Modi Stadium - he was unsold in IPL 2022, from there on to making a great comeback last season to now consistently performing. 🔥 pic.twitter.com/yaJD5upK1I
Mohit Sharma in a nutshell pic.twitter.com/z9HtCa36ve
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) March 31, 2024
India has invested a lot in Mukesh Kumar and Arshdeep Singh for the next T20 World Cup.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 31, 2024
But the consistency is missing big time, Jasprit Bumrah is the only pacer that can be trusted.Mohit Sharma has the performance under his belt and I remember people calling his age don't… pic.twitter.com/7NAXjURfxz
ये भी पढ़ें- मयंक यादव के अलावा ये 5 अनकैप्ड भारतीय भी कर सकते हैं 150 की स्पीड से गेंदबाजी, किसान का बेटा लिस्ट में शामिल