"भरोसा रखो पुराने खिलाड़ी हैं", डेविड मिलर ने 27 गेंदों में 44 रन जड़कर गुजरात को दिलाई जीत, फैंस ने लुटाया प्यार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"भरोसा रखो पुराने खिलाड़ी हैं", David Miller ने 27 गेंदों में 44 रन जड़कर गुजरात को दिलाई जीत, फैंस ने लुटाया प्यार

David Miller: गुजरात टाइटंस ने सीजन (IPL 2024) के अपने तीसरे मैच में एसआरएच को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने गुजरात (GT vs SRH) को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को गुजरात ने 19. 1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर पा लिया. गुजरात जीत के हीरो रहे डेविड मिलर (David Miller) जिन्होंने छक्का लगाकर टीम को 7 विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई. गुजरात की 3 मैचों में दूसरी जीत है जबकि एसआरएच की 3 मैचों में दूसरी हार.

David Miller और सुदर्शन ने खेली शानदार पारी

  • 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 36 रन जोड़े लेकिन 74 के स्कोर पर गिल के रुप में दूसरा विकेट गिरने के बाद गुजरात मुश्किल में थी.
  • इसके बाद तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और डेविड मिलर (David Miller) 64 रन जोड़कर जीत की नींव तैयार कर दी.
  • इसके बाद मिलर ने विजयशंकर के साथ 30 रन जोड़ टीम को जीत दिला दी. गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.
  • डेविड मिलर 27 गेंदों में 44 रन बनाकर और विजय शंकर 11 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
  • साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 45, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 36 और साहा ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए.

https://twitter.com/skull_88888/status/1774432132200591741

ये भी पढ़ें- मुंबई को रौंदने के लिए संजू सैमसन तैयार, इस खूंखार प्लेइंग-XI से कर सकते हैं वार, तय हो गई हार्दिक की हार!

असरहीन रही एसआरएच की गेंदबाजी

  • 162 रन के छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी हैदराबाद की गेंदबाजी रक्षात्मक रही.
  • गेंदबाज पारी की शुरुआत में  गुजरात को झटके देने में नाकाम रहे. कोई भी विकेट बिना रन जोड़े नहीं गिरा.
  • ये हैदराबाद के लिए नकारात्मक रहा. कप्तान कमिंस ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट निकालते हुए टीम को बेहतर स्थिति में नहीं ला सका.
  • शाहबाज अहमद, मयंक मार्कंडे और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिले.

एसआरएच का कोई बल्लेबाज 30 के स्कोर तक नहीं पहुँचा

  • पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एसआरएच ने रनों का अंबार लगाते हुए 277 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया.
  • लेकिन गुजरात की गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज नहीं चले. सेट होने के बाद बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवाया.
  • अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद 29-29 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. क्लासेन ने 24 और शाहबाज अहमद ने 22 रन बनाए.

मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी

  • कई साल तक भारतीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल से भी दूर रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा जब से गुजरात टाइटंस से जुड़े हैं उनका प्रदर्शन मैच दर मैच और साल दर निखरता जा रहा है.
  • इस मैच में भी उन्होंने एसआर को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.
  • मोहित ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. शर्मा ने अभिषेक शर्मा , शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया.
  • बहेतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

ये भी पढ़ें- मयंक यादव के अलावा ये 5 अनकैप्ड भारतीय भी कर सकते हैं 150 की स्पीड से गेंदबाजी, किसान का बेटा लिस्ट में शामिल

david miller Sai Sudharsan GT vs MI IPL 2024