आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 40वां मुकाबला बुद्धवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच खेला जाएगा. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से लाइव टेलिकास्ट होगा. अभी तक इन दोनों टीमों के लिए यह सीजन काफी रोमांचक रहा है. दोनों ही टीमें अपनी लय में नजर आ रही हैं. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों में अभी तक निरंतरता देखने को नहीं मिली है या फिर कुछ प्लेयर्स उम्मीद पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं.
कई नामी खिलाड़ी बार-बार फैंस को निराश कर रहे हैं. गुजरात टाइटन्स इस समय पॉइंट टेबल में टॉप पर है. तो वहीं लगातार 5 मैच में जीत दर्ज कर हैदराबाद दूसरे पायदान पर बनी हुई है. बुद्धवार को दोनों टीमों में टेबल टॉप के लिए भिड़ंत देखी जाएगी. वहीं गुजरात SRH से अपनी हार का बदला भी लेना चाहेगी. लेकिन, इस (GT vs SRH) मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें होंगी. इस खास आर्टिकल में हम उन्हीं 3 प्लेयर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं....
1. शुभमन गिल
इस साल गुजरात टाइटन्स (GT vs SRH) की ओर से ओपनिंग कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुरूआत बेहद शानदार अंदाज में की थी. उन्होंने सीजन में चंद बड़ी पारियां खेली हैं. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी में वो निरंतरता नजर नहीं आ रही है जिसकी तलाश शायद वो खुद भी कर रहे हैं. पिछले दो मुकाबलों में बल्ले से गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. खराब शुरूआत की वजह से टीम का मध्यक्रम भी जूझता हुआ नजर आ रहा है.
अभी तक गुजरात टाइटन्स की ओर से इस सीजन में शुभमन गिल को सभी 7 मुकाबलों में ओपनिंग का मौका दिया गया है. इन 7 मैचों में महज 29.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 207 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.09 का रहा है. इस सीजन में शुभमन गिल के बल्ले से अभी तक अर्धशतक आए हैं. बाकी मैचों में उन्हें बल्ले से संघर्ष करते हुए देखा गया है. ऐसे में अगर बुद्धवार को हैदराबाद के खिलाफ गुजरात को एक और जीत के साथ टेबल टॉपर बने रहना है तो गिल को अच्छी शुरूआत देनी होगी और उन पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी.
2. केन विलियमसन
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का आता है जिन्होंने अपने नेतृत्व में अभी तक टीम को लगातार 7 मैचों में से 5 शानदार जीत दिलाई है. उनकी कप्तानी अभी तक टीम के लिए रंग लाई है और उनकी सूझबूझ विरोधियों के लिए खतरा बन रही है. विलियमसन जिस रणनीति के साथ उतर रहे हैं वो उनके काम आ रही है. लेकिन, बल्ले से वो टीम को वो शुरूआत के लिए लय नहीं दे पा रहे हैं जिसकी हमेशा उनसे उम्मीद रहती है.
इस सीजन में अब तक 7 मैच में केन विलियमसन के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी आई है. बाकी मैचों में उनका बल्ले से रंग फीका रहा है. क्रीज पर जमने के बाद भी कप्तान विलियमसन आसानी से अपना विकेट फेंक रहे हैं. आईपीएल 2022 के इस सीजन में हैदराबाद के लिए 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 143 रन बनाए हैं. उनका औसत (23.83) बेहद निराश करने वाला रहा है. वहीं स्ट्राइक रेट (94.70) चौंकाने वाला है. टाइटन्स के खिलाफ अगर जीत के के आंकड़े को बरकरार रखना है तो कप्तान विलियमसन का बल्ला चलना जरूरी है. फैंस को भी उम्मीद होगी कि बुद्धवार को होने वाले इस मैच में वो सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरूआत दिलाएंगे.
3. राहुल तेवतिया
आईपीएल 2022 में क्रिकेट प्रेमियों को अब तक राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने चंद पारी से खुश किया है. उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. इस साल तेवतिया गुजरात टाइटन्स (GT vs SRH) के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने 8 अप्रैल को अभी टीम को पंजाब के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी. 2 गेंदों पर छक्के तो आपको भी याद होगा, जो उन्होंने स्मिथ की गेंद पर जड़ा था.
लेकिन, इसके बाद वो टीम के लिए कुछ खास बल्ले से योगदान नहीं दे सके हैं. खासकर तब जब टीम को एक ऐसे फिनिशर की तलाश रही है जो आखिरी के ओवर में जमकर रन बटोरे. तेवतिया ने अपनी छाप तो छोड़ दी है कि वो मैच का रूख पलट सकते हैं. लेकिन, पिछले 3 मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है. अभ तक 7 मैच खेलते हुए सिर्फ उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं. इसलिए अब तेवतिया को गुजरात टाइटन्स (GT vs SRH) के लिए ना सिर्फ रन बनाने होंगे, बल्कि मैच को अच्छे से फिनिश भी करना होगा. बुद्धवार हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से तेवतिया क्या करते हैं हर किसी की नजर और उम्मीदें उनसे होंगी.