हार्दिक पांड्या को चहल के सामने हवाबाजी करना पड़ा भारी, हाथ में घूमा बल्ला, हवा में गई गेंद और हो गया काम-तमाम
Published - 16 Apr 2023, 05:10 PM

Hardik Pandya: आईपीएल का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी करते हुए काफी आक्रामक नजर आ रहे थे, उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलकर विपक्षी टीम के लिए मुसिबत खड़ी कर सकते हैं. लेकिन स्पिनर गेंजबाज युदवेंद्र चहल बड़ी चतुराई के बॉलिग करते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चहल ने Hardik Pandya दिखाया पवेलियन का रास्ता
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मुकाबले में 19 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. लेकिन वह चहल के ओवर में आउट हो गए. चहल को टी20 क्रिकेट में काफी चतुर गेंदबाज माना जाता है. उनके ओवर में बड़े प्रहार कर पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन पांड्या चहल के ओवर मे यह बड़ी गलती कर बैठे.
हुआ कुछ यूं था कि इस मैच में गुजरात की पारी 10.3 ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने चहल की की गुड लेंथ गेद पर हल्का फ्लाइट ज़ोरदार प्रहार के चक्कर में शॉट जल्दी खेल बैठे और वह अपना शॉट्स सही ढंग से टाइम नहीं कर पाए. जिसकी वजह से गेंद हवा में खड़ी हो गई. वहीं कैच लपकते ही नीचे गिर के यशस्वी लेकिन गेंद को अपने दोनों हाथों से छिटकने नहीं दिया और पांड्या की पारी का अंत हो गया.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1647648505408913408?s=20
अभी तक पांड्या नहीं खेल पाए कोई बड़ी पारी
गुजरात टाइटंस ने 16वें सीजन में अभी 4 मुकाबले खेल लिए है. जिसमें अभी तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. उनके पिछली 4 पारियों पर नजर डाले तो 8,5,8 28 रनों की पारी खेली है. इस मैच में खेली गई 28 रनों की पारी उनकी अभी तक सर्वश्रेष्ठ पारी है. ऐसे में पांड्या चाहेंगे कि वह आने वाले मैचो में कुछ बड़ी पारियां खेले. ताकी अपनी टीम को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में मजबूती दें सके.
यह भी पढ़े: VIDEO: उमेश यादव ने लगाई चीते सी छलांग, 3 फुट की डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो रोहित के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल