GT vs RR: टॉस जीतकर संजू सैमसन ने चुनी गेंदबाजी, हार्दिक ने सीनियर खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, तो राजस्थान ने किया 1 बड़ा बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs RR: टॉस जीतकर संजू सैमसन ने चुनी गेंदबाजी, हार्दिक ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच एक बार फिर दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। आखिरी बार आईपीएल 2022 के फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ़ मैच खेला था। जिसके बाद दोनों टीमें आईपीएल 2023 के 23वें मैच के लिए इसी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। अब से कुछ ही देर में इस मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि राजस्थान के पलड़े में जाकर गिरा और सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

GT vs RR: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान

GT vs RR

दरअसल, 16 अप्रैल को आईपीएल 2022 की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने-सामने होने वाली हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2023 अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने के लिए राजस्थान और गुजरात की टीम एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।

वहीं, अब से कुछ ही देर में ये मैच शुरू होगा। लेकिन इससे पहले हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन को टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर बुलाया। ऐसे में जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो राजस्थान की झोली में जाकर गिरा। जिसके बाद कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

बात की जाए प्लेइंग एलेवन की तो राजस्थान की ओर इस मैच में एडम जैम्पा को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया गया है। तो वहीं गुजरात की 11 में से विजय शंकर तबीयत ठीक नहीं होने के कारण बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह बल्लेबाज अभिनव मनोहर को जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: मैच हाईलाइट्स: 24 चौके-11 छक्के, हर गेंद पर दिखा T20 का रोमांच, 9 करोड़ी बल्लेबाज ने आखिरी 5 मिनट में केएल राहुल की टीम से छीनी जीत

GT vs RR: दोनों टीमों प्लेइंग-XI

GT vs RR

गुजरात टाईटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

hardik pandya GT vs RR IPL 2023 GT vs RR 2023